जैनाबाद में जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार:17 बाइक और 1 लाख 20 हजार रुपए नकद जब्त; कई आरोपी फरार

बुरहानपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैनाबाद के जयसिंगपुरा क्षेत्र में जुआ खेल रहे लोगों पर छापा मारा। गुरुवार रात 9 बजे की इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी आशुतोष बागरी के निर्देश पर चार थानों की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक खेत में छापा मारा। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। 1 लाख से ज्यादा नगदी बरामद सीएसपी गौरव पाटील के मुताबिक, मौके से 1 लाख रुपए से ज्यादा नगदी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 17 मोटरसाइकिल और एक कूलर भी जब्त किया गया। पुलिस ने सभी सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर थाने पहुंचाया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस फरार हुए आरोपियों की पहचान कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। जब्त की गई नकदी की गिनती का काम भी चल रहा है।

Sep 12, 2025 - 07:41
 0  7
जैनाबाद में जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार:17 बाइक और 1 लाख 20 हजार रुपए नकद जब्त; कई आरोपी फरार
बुरहानपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैनाबाद के जयसिंगपुरा क्षेत्र में जुआ खेल रहे लोगों पर छापा मारा। गुरुवार रात 9 बजे की इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी आशुतोष बागरी के निर्देश पर चार थानों की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक खेत में छापा मारा। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। 1 लाख से ज्यादा नगदी बरामद सीएसपी गौरव पाटील के मुताबिक, मौके से 1 लाख रुपए से ज्यादा नगदी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 17 मोटरसाइकिल और एक कूलर भी जब्त किया गया। पुलिस ने सभी सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर थाने पहुंचाया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस फरार हुए आरोपियों की पहचान कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। जब्त की गई नकदी की गिनती का काम भी चल रहा है।