नेपानगर विधायक ने ‘नमो वन’ में लगाए 75 पौधे:पीएम के जन्मदिन पर बाउंड्रीवाल-सभा मंडप के लिए 7 लाख देने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार शाम नेपानगर के वार्ड नंबर 1 स्थित राजीव नगर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नेपानगर विधायक मंजू दादू ने ‘नमो वन’ के नाम से पौधे लगाए और कुल 75 पौधे लगाए। कार्यक्रम बाल हनुमान मंदिर, सीवल रोड रेलवे स्टेशन के पास आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, मंडल अध्यक्ष निलेश महाजन सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाउंड्रीवॉल और सभा मंडप के लिए 7 लाख की घोषणा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक मंजू दादू ने दो अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने नमो वन के सभा मंडप के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बाउंड्रीवॉल से पौधों को जानवरों से सुरक्षित रखा जा सकेगा। विधायक दादू बोलीं- देखरेख अब हमारी जिम्मेदारी विधायक दादू ने कहा कि इस पौधरोपण स्थल की देखरेख अब हम सबकी जिम्मेदारी है। जो लोग यहां मौजूद हैं, वे समय-समय पर पौधों को पानी दें और उनकी रक्षा करें। उन्होंने अपील की कि वार्ड के रहवासी इस स्थान को सुरक्षित और सुंदर बनाएं ताकि बच्चे यहां आकर खेल सकें और लोग आराम से बैठ सकें। सेवा का भाव मोदी जी से सीखें अपने संबोधन में मंजू दादू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा को समर्पित है। “जन्मदिन पर केक काटना आम बात है, लेकिन सेवा करना अगर किसी से सीखना है तो मोदी जी से सीखें,” उन्होंने कहा। इसी भावना से यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह भी रहे उपस्थित कार्यक्रम में सुनील वाघे, विजय यादव, संजय विजयवर्गीय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, राहुल यादव, नितेश वर्मा, विक्रम सिंह चौहान, मधु चौहान, मनोज महेश्वरी, रामकिशन अग्रवाल, अशोक राठौड़, सुनीता वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार शाम नेपानगर के वार्ड नंबर 1 स्थित राजीव नगर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नेपानगर विधायक मंजू दादू ने ‘नमो वन’ के नाम से पौधे लगाए और कुल 75 पौधे लगाए। कार्यक्रम बाल हनुमान मंदिर, सीवल रोड रेलवे स्टेशन के पास आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, मंडल अध्यक्ष निलेश महाजन सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाउंड्रीवॉल और सभा मंडप के लिए 7 लाख की घोषणा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक मंजू दादू ने दो अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने नमो वन के सभा मंडप के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बाउंड्रीवॉल से पौधों को जानवरों से सुरक्षित रखा जा सकेगा। विधायक दादू बोलीं- देखरेख अब हमारी जिम्मेदारी विधायक दादू ने कहा कि इस पौधरोपण स्थल की देखरेख अब हम सबकी जिम्मेदारी है। जो लोग यहां मौजूद हैं, वे समय-समय पर पौधों को पानी दें और उनकी रक्षा करें। उन्होंने अपील की कि वार्ड के रहवासी इस स्थान को सुरक्षित और सुंदर बनाएं ताकि बच्चे यहां आकर खेल सकें और लोग आराम से बैठ सकें। सेवा का भाव मोदी जी से सीखें अपने संबोधन में मंजू दादू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा को समर्पित है। “जन्मदिन पर केक काटना आम बात है, लेकिन सेवा करना अगर किसी से सीखना है तो मोदी जी से सीखें,” उन्होंने कहा। इसी भावना से यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह भी रहे उपस्थित कार्यक्रम में सुनील वाघे, विजय यादव, संजय विजयवर्गीय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, राहुल यादव, नितेश वर्मा, विक्रम सिंह चौहान, मधु चौहान, मनोज महेश्वरी, रामकिशन अग्रवाल, अशोक राठौड़, सुनीता वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।