देवास के घर में महिला का शव मिला:बदबू आने पर लोगों ने पुलिस बुलाई; दो दिन पुरानी बॉडी की पहचान नहीं, हत्या की आशंका

देवास के एक घर में महिला का शव मिला। प्रारंभिक जांच में यह दो दिन पुराना बताया गया है। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल शहर की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज बदबू आने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर से लगे ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुई। इसके बाद उन्हें अंदर करीब 28 वर्षीय महिला का शव मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि महिला का कहीं और से आना-जाना हो सकता है, जिसके संबंध में सुराग जुटाए जा रहे हैं। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। महिला का शव बरामद किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल जांच के बाद ही मौत के असली कारण सामने आएंगे। मौके पर सीएसपी सुमित अग्रवाल और थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Oct 1, 2025 - 16:28
 0  1
देवास के घर में महिला का शव मिला:बदबू आने पर लोगों ने पुलिस बुलाई; दो दिन पुरानी बॉडी की पहचान नहीं, हत्या की आशंका
देवास के एक घर में महिला का शव मिला। प्रारंभिक जांच में यह दो दिन पुराना बताया गया है। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल शहर की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज बदबू आने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर से लगे ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुई। इसके बाद उन्हें अंदर करीब 28 वर्षीय महिला का शव मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि महिला का कहीं और से आना-जाना हो सकता है, जिसके संबंध में सुराग जुटाए जा रहे हैं। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। महिला का शव बरामद किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल जांच के बाद ही मौत के असली कारण सामने आएंगे। मौके पर सीएसपी सुमित अग्रवाल और थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।