कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू, बाघ के हुए दीदार:तीन महीने बाद खुला पार्क, सांसद-मंत्री ने की सफारी
मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व का कोर जोन तीन महीने के अंतराल के बाद आज से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है। पार्क खुलने के पहले ही दिन पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए। पर्यटन के पहले दिन सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने भी कान्हा सफारी का लुत्फ उठाया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने बाघ के दर्शन को एक विशेष अनुभव बताया। उन्होंने पार्क प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना की और पर्यटकों से वन्यजीव संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और मंत्री संपतिया उइके की बेटी श्रद्धा भी मौजूद रहीं। कान्हा टाइगर रिजर्व अपनी समृद्ध जैव विविधता और बाघों की अच्छी संख्या के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही अब बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद है।
