रीवा में तीन आरोपियों से 50 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त:सुतली बम और देशी पटाखों सहित कई आइटम बरामद
रीवा में दीपावली के दौरान अवैध विस्फोटक पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और करीब 50 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने नियमित गश्त के दौरान ढेकहा इलाके में दो स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई में आरोपी कमल नयन कुशवाहा (24) निवासी अटरिया थाना चोरहटा, नीरज कुशवाहा (30) निवासी पडरा एजी कॉलेज के पास और संदीप विश्वकर्मा (19) निवासी मनकहरी थाना रामनगर, हाल दीनदयाल धाम कॉलोनी को पकड़ा गया। मौके से विभिन्न मार्का के लगभग 50 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जब्त किए गए पटाखों में देशी बम महताब, सुतली बम, रॉकेट, फुलझड़ी, देशी अनार, अशोक मार्का पटाखे और बटरफ्लाई बम शामिल हैं।
