कटनी में महिलाओं ने की शराब दुकान में तोड़फोड़:गांव में एक युवक से हुई मारपीट को लेकर नाराज हुए ग्रामीण, शराब दुकान हटाने की मांग
कटनी में महिलाओं ने की शराब दुकान में तोड़फोड़:गांव में एक युवक से हुई मारपीट को लेकर नाराज हुए ग्रामीण, शराब दुकान हटाने की मांग
कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा में शराब दुकान कर्मचारियों ने गांव के एक युवक से मारपीट की थी। इसको लेकर रविवार को गांव की महिलाओं ने शराब दुकान में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीण महिलाएं शराब दुकानों को हटाने और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं। एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा गावं निवासी गोविंद पिता राजकुमार चक्रवर्ती शनिवार रात गांव की शराब दुकान गया था। जहां पर शराब दुकान कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। इस पर शराब दुकान कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। शराब दुकान कर्मचारियों द्वारा गांव के युवक से मारपीट करने की जानकारी मिलने के बाद रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। जांच के बाद होगी कार्रवाई इस मामले में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा में शराब दुकान कर्मचारियों ने गांव के एक युवक से मारपीट की थी। इसको लेकर रविवार को गांव की महिलाओं ने शराब दुकान में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीण महिलाएं शराब दुकानों को हटाने और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं। एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा गावं निवासी गोविंद पिता राजकुमार चक्रवर्ती शनिवार रात गांव की शराब दुकान गया था। जहां पर शराब दुकान कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। इस पर शराब दुकान कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। शराब दुकान कर्मचारियों द्वारा गांव के युवक से मारपीट करने की जानकारी मिलने के बाद रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। जांच के बाद होगी कार्रवाई इस मामले में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।