वोटर लिस्ट कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 BLO निलंबित:सागर में सर्वे नहीं किया, ट्रेनिंग से रहे नदारद; कलेक्टर और DEO ने की कार्रवाई
सागर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (वोटर लिस्ट सर्वे) के कार्य में लापरवाही बरतने और ट्रेनिंग में गैर-हाजिर रहने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर और जिला शिक्षा अधिकारी ने कुल 6 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सागर, बीना और देवरी विधानसभा क्षेत्रों में की गई है। कलेक्टर संदीप जीआर ने विधानसभा क्षेत्र 41 (सागर) के चार बीएलओ को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते निलंबित किया है। इन कर्मचारियों पर सर्वे कार्य में गंभीरता न बरतने की पुष्टि हुई है। निलंबित कर्मचारियों में ये शामिल हैं: बीना: ट्रेनिंग में नहीं आए, जवाब भी असंतोषजनक
बीना विधानसभा में प्राथमिक शिक्षक अरविन्द सिंह (शासकीय प्राथमिक शाला कालूखेड़ी) को निलंबित किया गया है। वे मतदान केंद्र क्रमांक-70 पर बीएलओ नियुक्त थे। उन्हें 29 अक्टूबर को तहसील कार्यालय और 31 अक्टूबर को कॉलेज में आयोजित ट्रेनिंग में उपस्थित होने के निर्देश थे, लेकिन वे दोनों दिन नदारद रहे। 5 नवंबर को उन्होंने नोटिस का जो जवाब दिया, वह असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। देवरी: नोटिस का जवाब नहीं दिया, फोन पर कहा- बाहर हूं
देवरी विधानसभा में शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू के प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे (बीएलओ ग्राम 216, छीर) को निलंबित किया गया है। बीएलओ के रूप में लापरवाही बरतने पर उन्हें 17 नवंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही काम में कोई प्रगति की। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने खुद को अन्यत्र (दूसरी जगह) होना बताया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सागर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (वोटर लिस्ट सर्वे) के कार्य में लापरवाही बरतने और ट्रेनिंग में गैर-हाजिर रहने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर और जिला शिक्षा अधिकारी ने कुल 6 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सागर, बीना और देवरी विधानसभा क्षेत्रों में की गई है। कलेक्टर संदीप जीआर ने विधानसभा क्षेत्र 41 (सागर) के चार बीएलओ को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते निलंबित किया है। इन कर्मचारियों पर सर्वे कार्य में गंभीरता न बरतने की पुष्टि हुई है। निलंबित कर्मचारियों में ये शामिल हैं: बीना: ट्रेनिंग में नहीं आए, जवाब भी असंतोषजनक
बीना विधानसभा में प्राथमिक शिक्षक अरविन्द सिंह (शासकीय प्राथमिक शाला कालूखेड़ी) को निलंबित किया गया है। वे मतदान केंद्र क्रमांक-70 पर बीएलओ नियुक्त थे। उन्हें 29 अक्टूबर को तहसील कार्यालय और 31 अक्टूबर को कॉलेज में आयोजित ट्रेनिंग में उपस्थित होने के निर्देश थे, लेकिन वे दोनों दिन नदारद रहे। 5 नवंबर को उन्होंने नोटिस का जो जवाब दिया, वह असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। देवरी: नोटिस का जवाब नहीं दिया, फोन पर कहा- बाहर हूं
देवरी विधानसभा में शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू के प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे (बीएलओ ग्राम 216, छीर) को निलंबित किया गया है। बीएलओ के रूप में लापरवाही बरतने पर उन्हें 17 नवंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही काम में कोई प्रगति की। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने खुद को अन्यत्र (दूसरी जगह) होना बताया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।