वायुसेना कर्मी के घर भूमाफिया ने किया हंगामा:प्रयागराज में केस दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में वायुसेना में तैनात एक कर्मी ने भूमाफिया पर धमकी, गाली-गलौज और जान से मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं। फतेहपुर जनपद के निवासी और जैसलमेर में कार्यरत फूल सिंह चन्द्रौल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 नवंबर को उनके विष्णापुरी कॉलोनी स्थित मकान में आरोपी दबंगों ने हंगामा किया था। पीड़ित के अनुसार, शाम करीब चार बजे भूमाफिया बताए जा रहे सोनू कुमार सिंह, जो प्रयागराज के पुराना लश्कर लाइन का निवासी है, सात-आठ गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर-सायरन बजाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। आरोप है कि उसके साथ 35-40 दबंग किस्म के लोग भी थे, जिनमें कई के पास अवैध असलहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल भी कथित रूप से उसके साथ था। फूल सिंह ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह और उसके साथियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही उन्हें मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि दबंगों ने कहा, "मारकर भरता बना देंगे, यही कब्र बना देंगे, डिग्गी में भरकर गायब कर देंगे… हम तो थाना में ताला लगा देते हैं।" फूल सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से हस्तक्षेप की मांग की तो उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अपनी तहरीर में आशंका जताई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर उनके परिवार को कभी भी अपहरण या हत्या का खतरा हो सकता है। वायुसेना कर्मी ने प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती से सोनू कुमार सिंह और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

वायुसेना कर्मी के घर भूमाफिया ने किया हंगामा:प्रयागराज में केस दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में वायुसेना में तैनात एक कर्मी ने भूमाफिया पर धमकी, गाली-गलौज और जान से मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं। फतेहपुर जनपद के निवासी और जैसलमेर में कार्यरत फूल सिंह चन्द्रौल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 नवंबर को उनके विष्णापुरी कॉलोनी स्थित मकान में आरोपी दबंगों ने हंगामा किया था। पीड़ित के अनुसार, शाम करीब चार बजे भूमाफिया बताए जा रहे सोनू कुमार सिंह, जो प्रयागराज के पुराना लश्कर लाइन का निवासी है, सात-आठ गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर-सायरन बजाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। आरोप है कि उसके साथ 35-40 दबंग किस्म के लोग भी थे, जिनमें कई के पास अवैध असलहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल भी कथित रूप से उसके साथ था। फूल सिंह ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह और उसके साथियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही उन्हें मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि दबंगों ने कहा, "मारकर भरता बना देंगे, यही कब्र बना देंगे, डिग्गी में भरकर गायब कर देंगे… हम तो थाना में ताला लगा देते हैं।" फूल सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से हस्तक्षेप की मांग की तो उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अपनी तहरीर में आशंका जताई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर उनके परिवार को कभी भी अपहरण या हत्या का खतरा हो सकता है। वायुसेना कर्मी ने प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती से सोनू कुमार सिंह और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।