सऊदी अरब से ट्रेस हुआ गुमशुदा मोबाइल:संतकबीरनगर पुलिस ने 121 फोन बरामद किए, कीमत 25 लाख रुपए से अधिक
सऊदी अरब से ट्रेस हुआ गुमशुदा मोबाइल:संतकबीरनगर पुलिस ने 121 फोन बरामद किए, कीमत 25 लाख रुपए से अधिक
संतकबीरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 121 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद किए गए मोबाइलों में एक ऐसा फोन भी शामिल है जिसे सऊदी अरब से ट्रेस किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देश पर सर्विलांस टीम और थानों में CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारियों ने इन मोबाइलों की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉइड सेट बरामद किए गए। बरामदगी के क्रम में, एक महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब सदाबखान पुत्र वसी अहमद, निवासी चम्मनगंज, कानपुर का मोबाइल सऊदी अरब से ट्रेस किया गया। यह फोन बरदहिया बाजार से गुम हुआ था और पुलिस की तकनीकी जांच विदेश तक पहुंची। पुलिस ने गैर-प्रांतीय राज्यों जैसे बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें वैशाली, बिहार निवासी संजय चौधरी पुत्र चुरमी का मोबाइल महराजगंज से, बलिया निवासी शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण का मोबाइल अम्बेडकरनगर-बस्ती बॉर्डर से, और संतकबीरनगर निवासी नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र का मोबाइल गोरखपुर से बरामद किया गया। गुमशुदा मोबाइल मिलने की सूचना पर संबंधित स्वामियों को सूचित किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने संतकबीरनगर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। यह कार्रवाई CEIR पोर्टल के माध्यम से आमजन को मिल रहे सीधे लाभ को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल अमरजीत मौर्य और कांस्टेबल नितीश कुमार शामिल थे।
संतकबीरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 121 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद किए गए मोबाइलों में एक ऐसा फोन भी शामिल है जिसे सऊदी अरब से ट्रेस किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देश पर सर्विलांस टीम और थानों में CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारियों ने इन मोबाइलों की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉइड सेट बरामद किए गए। बरामदगी के क्रम में, एक महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब सदाबखान पुत्र वसी अहमद, निवासी चम्मनगंज, कानपुर का मोबाइल सऊदी अरब से ट्रेस किया गया। यह फोन बरदहिया बाजार से गुम हुआ था और पुलिस की तकनीकी जांच विदेश तक पहुंची। पुलिस ने गैर-प्रांतीय राज्यों जैसे बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें वैशाली, बिहार निवासी संजय चौधरी पुत्र चुरमी का मोबाइल महराजगंज से, बलिया निवासी शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण का मोबाइल अम्बेडकरनगर-बस्ती बॉर्डर से, और संतकबीरनगर निवासी नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र का मोबाइल गोरखपुर से बरामद किया गया। गुमशुदा मोबाइल मिलने की सूचना पर संबंधित स्वामियों को सूचित किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने संतकबीरनगर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। यह कार्रवाई CEIR पोर्टल के माध्यम से आमजन को मिल रहे सीधे लाभ को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल अमरजीत मौर्य और कांस्टेबल नितीश कुमार शामिल थे।