IND-SA वनडे...3,000 की टिकट 7,500 में बेच रहे दलाल:इंस्टा पर डील, QR पर एडवांस पेमेंट, फिर अस्पताल में डिलीवरी दे रहे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI मैच आज दोपहर 1:30 बजे रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टिकट की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है। सोशल मीडिया से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक टिकट खुलेआम दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैं। टिकट दलाल 3,000 के टिकट दोगुने से भी ज्यादा दाम यानी 7,500 में बेच रहे हैं। इन एजेंटों ने प्राइवेट अस्पतालों को अपना अड्डा बना लिया है। वे क्रिकेट फैंस को अलग-अलग जगहों पर बुलाते हैं। पहले QR कोड भेजकर एडवांस पेमेंट मांगते हैं। इसके बाद टिकट की डिलीवरी देते हैं। भास्कर डिजिटल टीम ने सोशल मीडिया के जरिए टिकट ब्लैक मार्केटर से संपर्क किया। एजेंट ने छत्तीसगढ़ गैराज नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट पर पिछले 5 टिकटों के बारे में स्टोरी थी, जिसमें बिक्री का दावा किया गया था। हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ गैराज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालक से संपर्क किया। इस दौरान एजेंट ने टिकट दोगुने से भी ज्यादा दाम पर देने की बात कही। इस रिपोर्ट में पढ़ें कि टिकट दलालों का गैंग कैसे एक्टिव है और कैसे ब्लैक मार्केटिंग हो रही है? अब पढ़िए कैसे और कब बिक गए घंटों में टिकट ? दरअसल, BCCI ने इंडिया-साउथ अफ्रीका ODI मैच के टिकट बेचने की जिम्मेदारी Genie.in कंपनी को दी थी। सेल के पहले दिन से ही टिकटों के लिए भीड़ लग गई। क्रिकेट लवर्स टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट पर इंतजार करते रहे, लेकिन टिकट माफिया ने पहले ही बल्क में बुक कर लिया था। टिकट की ऑनलाइन बिक्री 2 चरणों में की गई थी। पहले फेज में 22 नवंबर को 44 हजार में से 18 हजार टिकट जारी किए गए, जो सिर्फ 15-20 मिनट में बिक गए। वहीं भारी डिमांड के कारण बुकिंग तत्काल रोक दी गई। कुछ ही मिनटों में बिक गए हजारों टिकट वहीं दूसरे फेज में 28 नवंबर को करीब 17 हजार टिकट बिक्री के लिए खोले गए, जो कुछ मिनटों में ही खत्म हो गए। इसके बाद क्रिकेट फैंस ऑफलाइन काउंटर पर उमड़े, लेकिन दलालों ने यहां भी कब्जा जमा लिया। इस दौरान क्रिकेट लवर्स को टिकट मिला ही नहीं। टिकट पूरी तरह बिक जाने के बाद टिकट माफिया ने ब्लैक मार्केटिंग शुरू की। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, टिकट दिखाकर उनकी ब्लैक मार्केटिंग खुलेआम चल रही है। 3000 रुपए के टिकट 7500 रुपए में बेचे जा रहे हैं। टिकट दलाल बोला- 5 ही बचे हैं, यह भी बिक जाएंगे इन सबके बीच भास्कर डिजिटल की टीम ने सोशल मीडिया पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का पर्दाफाश करने के लिए एक टिकट ब्रोकर से बात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ गैराज नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के ऑपरेटर ने चैट पर बताया कि उसके पास सिर्फ आखिरी 5 टिकट बचे हैं। ब्रोकर ने कहा कि एक टिकट की कीमत 7000 रुपए है, अगर खरीदना है तो हमें बताएं, नहीं तो ये भी बेच दिए जाएंगे। इसके बाद टिकट ब्रोकर ने पंडरी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुलाया। इसी बीच हमारी टीम टिकट लेने प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची। यहां ब्रोकर ने 3000 रुपए के टिकट के लिए 7500 रुपए मांगे। पैसे लेने के लिए सामने नहीं आया दलाल इस दौरान छत्तीसगढ़ गैराज के नाम से ID चलाने वाले अस्पताल पहुंचने पर कहा कि पहले एडवांस में पैसे दीजिए, फिर वह सामने आएगा। दलाल ने पैसों के लिए QR कोड भी भेजे, लेकिन पैसे लेने के लिए सामने नहीं आया। कालाबाजारी पर क्या बोली पुलिस टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर रायपुर CSP राजेश देवांगन ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारी टीम पूरी नजर रखे हुए है। दो आरोपी टिकट बेचते हुए पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी मिलने पर टिकट ब्लैक मार्केटिंग में शामिल किसी और के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ................................... इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... IND-SA दूसरा वनडे...कुछ मिनटों में टिकट सोल्ड आउट: 2 दिसंबर तक ले सकेंगे फिजिकल पास, पहले 15 मिनट में बिक गई थीं 16 हजार टिकट भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए दूसरे फेज की टिकट बिक्री आज शाम पांच बजे से शुरू हुई। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गए। लोगों ने https://ticketgenie.in से ऑनलाइन टिकट खरीदी की। पढ़ें पूरी खबर...

IND-SA वनडे...3,000 की टिकट 7,500 में बेच रहे दलाल:इंस्टा पर डील, QR पर एडवांस पेमेंट, फिर अस्पताल में डिलीवरी दे रहे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI मैच आज दोपहर 1:30 बजे रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टिकट की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है। सोशल मीडिया से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक टिकट खुलेआम दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैं। टिकट दलाल 3,000 के टिकट दोगुने से भी ज्यादा दाम यानी 7,500 में बेच रहे हैं। इन एजेंटों ने प्राइवेट अस्पतालों को अपना अड्डा बना लिया है। वे क्रिकेट फैंस को अलग-अलग जगहों पर बुलाते हैं। पहले QR कोड भेजकर एडवांस पेमेंट मांगते हैं। इसके बाद टिकट की डिलीवरी देते हैं। भास्कर डिजिटल टीम ने सोशल मीडिया के जरिए टिकट ब्लैक मार्केटर से संपर्क किया। एजेंट ने छत्तीसगढ़ गैराज नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट पर पिछले 5 टिकटों के बारे में स्टोरी थी, जिसमें बिक्री का दावा किया गया था। हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ गैराज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालक से संपर्क किया। इस दौरान एजेंट ने टिकट दोगुने से भी ज्यादा दाम पर देने की बात कही। इस रिपोर्ट में पढ़ें कि टिकट दलालों का गैंग कैसे एक्टिव है और कैसे ब्लैक मार्केटिंग हो रही है? अब पढ़िए कैसे और कब बिक गए घंटों में टिकट ? दरअसल, BCCI ने इंडिया-साउथ अफ्रीका ODI मैच के टिकट बेचने की जिम्मेदारी Genie.in कंपनी को दी थी। सेल के पहले दिन से ही टिकटों के लिए भीड़ लग गई। क्रिकेट लवर्स टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट पर इंतजार करते रहे, लेकिन टिकट माफिया ने पहले ही बल्क में बुक कर लिया था। टिकट की ऑनलाइन बिक्री 2 चरणों में की गई थी। पहले फेज में 22 नवंबर को 44 हजार में से 18 हजार टिकट जारी किए गए, जो सिर्फ 15-20 मिनट में बिक गए। वहीं भारी डिमांड के कारण बुकिंग तत्काल रोक दी गई। कुछ ही मिनटों में बिक गए हजारों टिकट वहीं दूसरे फेज में 28 नवंबर को करीब 17 हजार टिकट बिक्री के लिए खोले गए, जो कुछ मिनटों में ही खत्म हो गए। इसके बाद क्रिकेट फैंस ऑफलाइन काउंटर पर उमड़े, लेकिन दलालों ने यहां भी कब्जा जमा लिया। इस दौरान क्रिकेट लवर्स को टिकट मिला ही नहीं। टिकट पूरी तरह बिक जाने के बाद टिकट माफिया ने ब्लैक मार्केटिंग शुरू की। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, टिकट दिखाकर उनकी ब्लैक मार्केटिंग खुलेआम चल रही है। 3000 रुपए के टिकट 7500 रुपए में बेचे जा रहे हैं। टिकट दलाल बोला- 5 ही बचे हैं, यह भी बिक जाएंगे इन सबके बीच भास्कर डिजिटल की टीम ने सोशल मीडिया पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का पर्दाफाश करने के लिए एक टिकट ब्रोकर से बात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ गैराज नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के ऑपरेटर ने चैट पर बताया कि उसके पास सिर्फ आखिरी 5 टिकट बचे हैं। ब्रोकर ने कहा कि एक टिकट की कीमत 7000 रुपए है, अगर खरीदना है तो हमें बताएं, नहीं तो ये भी बेच दिए जाएंगे। इसके बाद टिकट ब्रोकर ने पंडरी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुलाया। इसी बीच हमारी टीम टिकट लेने प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची। यहां ब्रोकर ने 3000 रुपए के टिकट के लिए 7500 रुपए मांगे। पैसे लेने के लिए सामने नहीं आया दलाल इस दौरान छत्तीसगढ़ गैराज के नाम से ID चलाने वाले अस्पताल पहुंचने पर कहा कि पहले एडवांस में पैसे दीजिए, फिर वह सामने आएगा। दलाल ने पैसों के लिए QR कोड भी भेजे, लेकिन पैसे लेने के लिए सामने नहीं आया। कालाबाजारी पर क्या बोली पुलिस टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर रायपुर CSP राजेश देवांगन ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारी टीम पूरी नजर रखे हुए है। दो आरोपी टिकट बेचते हुए पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी मिलने पर टिकट ब्लैक मार्केटिंग में शामिल किसी और के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ................................... इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... IND-SA दूसरा वनडे...कुछ मिनटों में टिकट सोल्ड आउट: 2 दिसंबर तक ले सकेंगे फिजिकल पास, पहले 15 मिनट में बिक गई थीं 16 हजार टिकट भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए दूसरे फेज की टिकट बिक्री आज शाम पांच बजे से शुरू हुई। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गए। लोगों ने https://ticketgenie.in से ऑनलाइन टिकट खरीदी की। पढ़ें पूरी खबर...