सिंगरौली के चाचर गांव में दो पक्ष भिड़े:लाठी-डंडों से मारपीट, 6 घायल; पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया
सिंगरौली के चाचर गांव में दो पक्ष भिड़े:लाठी-डंडों से मारपीट, 6 घायल; पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया
सिंगरौली जिले के चाचर गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो में कई लोग लहूलुहान हालत में भी नजर आ रहे हैं। शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद अनिल साकेत और सूरज साकेत के परिवारों के बीच हुआ है। पिता की मौत पर रंजिश पुलिस के अनुसार, वर्ष 2019 में अनिल साकेत के पिता की करंट लगने से मौत हो गई थी। अनिल साकेत इस घटना के लिए सूरज साकेत और उसके परिवार को जिम्मेदार मानता है। इसी पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। सोमवार को भी अनिल साकेत ने सूरज साकेत और उसके परिवार पर हमला किया, जिसमें सूरज साकेत समेत उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। इसके जवाब में सूरज साकेत के परिवार के सदस्यों ने अनिल साकेत और उसके परिजनों पर पलटवार किया। इस हमले में अनिल साकेत और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
सिंगरौली जिले के चाचर गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो में कई लोग लहूलुहान हालत में भी नजर आ रहे हैं। शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद अनिल साकेत और सूरज साकेत के परिवारों के बीच हुआ है। पिता की मौत पर रंजिश पुलिस के अनुसार, वर्ष 2019 में अनिल साकेत के पिता की करंट लगने से मौत हो गई थी। अनिल साकेत इस घटना के लिए सूरज साकेत और उसके परिवार को जिम्मेदार मानता है। इसी पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। सोमवार को भी अनिल साकेत ने सूरज साकेत और उसके परिवार पर हमला किया, जिसमें सूरज साकेत समेत उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। इसके जवाब में सूरज साकेत के परिवार के सदस्यों ने अनिल साकेत और उसके परिजनों पर पलटवार किया। इस हमले में अनिल साकेत और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।