14 दिन की हिरासत में भेजा गया दौलत खान:फेरी करके बेचता था कपड़ा, दिन में ज्वेलर्स की दुकानों को टारगेट कर रात में करता था चोरी

गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए 25 हजार के इनामी आरोपी दौलत खान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल में दौलत खान को क्वॉरेंटाइन बैरेक में रखा गया है और उसकी हर गतिविधि पर जेल प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार, दौलत खान अपने कुछ साथियों के साथ बरेली से गोंडा आया था और यहां किराए पर कमरा लिया था। वह दिन में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था इसी दौरान वह ज्वेलर्स की दुकानों को चोरी के लिए निशाना बनाता था। रात में कपड़ा बेचकर लौटने के बाद, वह अपने साथियों के साथ मिलकर उन ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। नगर कोतवाली पुलिस ने 22 दिसंबर को ठाकुरद्वारा में आशीष गुप्ता के यहां हुई चोरी, 24 दिसंबर को तिवारी बाजार में हुई चोरी और 6 जनवरी को मकार्थी गंज मोहल्ले में आशीष कौशल के ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस दौलत खान के फरार साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दौलत खान पर चोरी के अलावा बलात्कार के भी मुकदमे दर्ज हैं और उसने उत्तराखंड में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत उसके खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। गोंडा नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर उसका गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया था। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

14 दिन की हिरासत में भेजा गया दौलत खान:फेरी करके बेचता था कपड़ा, दिन में ज्वेलर्स की दुकानों को टारगेट कर रात में करता था चोरी
गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए 25 हजार के इनामी आरोपी दौलत खान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल में दौलत खान को क्वॉरेंटाइन बैरेक में रखा गया है और उसकी हर गतिविधि पर जेल प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। पुलिस के अनुसार, दौलत खान अपने कुछ साथियों के साथ बरेली से गोंडा आया था और यहां किराए पर कमरा लिया था। वह दिन में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था इसी दौरान वह ज्वेलर्स की दुकानों को चोरी के लिए निशाना बनाता था। रात में कपड़ा बेचकर लौटने के बाद, वह अपने साथियों के साथ मिलकर उन ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। नगर कोतवाली पुलिस ने 22 दिसंबर को ठाकुरद्वारा में आशीष गुप्ता के यहां हुई चोरी, 24 दिसंबर को तिवारी बाजार में हुई चोरी और 6 जनवरी को मकार्थी गंज मोहल्ले में आशीष कौशल के ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस दौलत खान के फरार साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दौलत खान पर चोरी के अलावा बलात्कार के भी मुकदमे दर्ज हैं और उसने उत्तराखंड में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत उसके खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। गोंडा नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर उसका गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया था। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।