पुलिस पार्टी पर हमले के 3 और आरोपी गिरफ्तार:सतना में अब तक 7 आरोपी भेजे जा चुके जेल; 4 अब भी फरार

सतना शहर की नईबस्ती में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोलगवां थाना पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि 4 आरोपी अभी फरार हैं। यह घटना 8 जनवरी की रात नईबस्ती पानी टंकी के पास हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब एक दर्जन असामाजिक तत्व वहां शराब पी रहे हैं और सड़क से गुजर रही एक कार को रोककर गाली-गलौज, पैसों की मांग और वाहन में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस टीम पर किया पथराव सूचना पर पहले दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद तीन अन्य पुलिस जवानों को भेजा गया। इस दौरान हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे। हत्या के प्रयास समेत दो मामले दर्ज घटना के बाद पुलिस ने अड़ीबाजी और हत्या के प्रयास के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए थे। पहले चरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शेष की तलाश जारी थी। 22 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ लाला (22) निवासी सिकरौड़ा, थाना सभापुर, रवि (25) निवासी राजगढ़, रीवा, करण उर्फ करन (25) निवासी हनुमान नगर, नईबस्ती को गिरफ्तार किया। नईबस्ती में निकाला गया जुलूस गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों का नईबस्ती क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपियों ने कान पकड़कर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई और अपने किए की माफी मांगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी तेज़ी से जारी है। यह खबर पढ़ें 12 नशेड़ियों ने 5 पुलिसवालों को घेरा…जान बचाकर भागे सतना में नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि पांच से छह पुलिस कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे हनुमान नगर नई बस्ती की है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। पूरी खबर पढ़ें

पुलिस पार्टी पर हमले के 3 और आरोपी गिरफ्तार:सतना में अब तक 7 आरोपी भेजे जा चुके जेल; 4 अब भी फरार
सतना शहर की नईबस्ती में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोलगवां थाना पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि 4 आरोपी अभी फरार हैं। यह घटना 8 जनवरी की रात नईबस्ती पानी टंकी के पास हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब एक दर्जन असामाजिक तत्व वहां शराब पी रहे हैं और सड़क से गुजर रही एक कार को रोककर गाली-गलौज, पैसों की मांग और वाहन में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस टीम पर किया पथराव सूचना पर पहले दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद तीन अन्य पुलिस जवानों को भेजा गया। इस दौरान हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे। हत्या के प्रयास समेत दो मामले दर्ज घटना के बाद पुलिस ने अड़ीबाजी और हत्या के प्रयास के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए थे। पहले चरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शेष की तलाश जारी थी। 22 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ लाला (22) निवासी सिकरौड़ा, थाना सभापुर, रवि (25) निवासी राजगढ़, रीवा, करण उर्फ करन (25) निवासी हनुमान नगर, नईबस्ती को गिरफ्तार किया। नईबस्ती में निकाला गया जुलूस गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों का नईबस्ती क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपियों ने कान पकड़कर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई और अपने किए की माफी मांगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी तेज़ी से जारी है। यह खबर पढ़ें 12 नशेड़ियों ने 5 पुलिसवालों को घेरा…जान बचाकर भागे सतना में नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि पांच से छह पुलिस कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे हनुमान नगर नई बस्ती की है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। पूरी खबर पढ़ें