दुर्ग में बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर भागे:खाना खाकर सहेली के साथ बाहर टहल रही थी महिला, स्कूटी से आए थे 3 युवक

दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रात महिला से मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई है। अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने पैदल घर के बाहर टहल रही जा रही महिला के हाथ से मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हेमा ठाकुर निवासी पाटन रोजी-मजदूरी का काम करती है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 26 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वह अपनी सहेली के साथ खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकली थीं। दोनों चंडी मंदिर पाटन से कुछ दूरी तक टहलने के बाद पैदल वापस अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान यह वारदात हुई। पीछे से स्कूटी पर सवाल होकर आए तीन युवक रात लगभग 8:43 बजे जब वे प्रज्ञा मेडिकल स्टोर के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचीं, तभी पीछे से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो युवक स्कूटी पर बैठे हुए थे, जबकि एक युवक स्कूटी से उतरकर अचानक हेमा ठाकुर के हाथ में रखा मोबाइल झपटकर ले गया। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पीड़िता के अनुसार झपटमारी किया गया मोबाइल VIVO Y27 कंपनी का था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 हजार बताई जा रही है। मोबाइल में एक सिम कार्ड लगा हुआ था। वारदात के बाद तीनों आरोपी तुरंत स्कूटी से फरार हो गए। स्कूटी का रंग काला बताया गया है। हालांकि पीड़िता वाहन का नंबर नहीं देख सकीं। पाटन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

दुर्ग में बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर भागे:खाना खाकर सहेली के साथ बाहर टहल रही थी महिला, स्कूटी से आए थे 3 युवक
दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रात महिला से मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई है। अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने पैदल घर के बाहर टहल रही जा रही महिला के हाथ से मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हेमा ठाकुर निवासी पाटन रोजी-मजदूरी का काम करती है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 26 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वह अपनी सहेली के साथ खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकली थीं। दोनों चंडी मंदिर पाटन से कुछ दूरी तक टहलने के बाद पैदल वापस अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान यह वारदात हुई। पीछे से स्कूटी पर सवाल होकर आए तीन युवक रात लगभग 8:43 बजे जब वे प्रज्ञा मेडिकल स्टोर के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचीं, तभी पीछे से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो युवक स्कूटी पर बैठे हुए थे, जबकि एक युवक स्कूटी से उतरकर अचानक हेमा ठाकुर के हाथ में रखा मोबाइल झपटकर ले गया। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पीड़िता के अनुसार झपटमारी किया गया मोबाइल VIVO Y27 कंपनी का था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 हजार बताई जा रही है। मोबाइल में एक सिम कार्ड लगा हुआ था। वारदात के बाद तीनों आरोपी तुरंत स्कूटी से फरार हो गए। स्कूटी का रंग काला बताया गया है। हालांकि पीड़िता वाहन का नंबर नहीं देख सकीं। पाटन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।