अमरोहा में ठेकेदार-चालक की मौत, 5 पर हत्या आरोप:पिछले साल हुई घटना में पत्नी समेत अन्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
अमरोहा में ठेकेदार-चालक की मौत, 5 पर हत्या आरोप:पिछले साल हुई घटना में पत्नी समेत अन्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में पिछले साल 29 मई को सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उनके चालक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृत ठेकेदार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार की पत्नी, एक अन्य चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह रिपोर्ट शुक्लपुरी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अतरपाल सिंह ने दर्ज कराई है, जो मृत ठेकेदार दीपक उर्फ देवऋषि के पिता हैं। एफआईआर के अनुसार, दीपक सिंचाई विभाग में ठेकेदार थे और उनका अवंतिका नगर मोहल्ले में एक कार्यालय था। चौबारा गांव निवासी इंद्रपाल उनकी कार का चालक था। पिछले साल 29 मई की सुबह दोनों के शव अवंतिका नगर स्थित कार्यालय परिसर में मिले थे। अतरपाल सिंह ने अपने पुत्र दीपक और चालक इंद्रपाल की मौत के लिए पुत्रवधू रेखा (स्वर्गीय दीपक की पत्नी), शशि (राजू की पत्नी, शाहजीपुरा सरायतरीन संभल), रेखा व शशि की रिश्तेदार प्रियंका (मनोज की पत्नी, औरंगाबाद बुलंदशहर), विशाल (सुल्तान नगर गजरौला) और उसके चाचा को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि आरोपी दीपक की हत्या करने की बात कर रहे थे, जिसका ऑडियो उनके पास मौजूद है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। पुत्रवधू रेखा का पता संभल के शाहजीपुरा दर्शाया गया है।
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में पिछले साल 29 मई को सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उनके चालक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृत ठेकेदार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार की पत्नी, एक अन्य चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह रिपोर्ट शुक्लपुरी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अतरपाल सिंह ने दर्ज कराई है, जो मृत ठेकेदार दीपक उर्फ देवऋषि के पिता हैं। एफआईआर के अनुसार, दीपक सिंचाई विभाग में ठेकेदार थे और उनका अवंतिका नगर मोहल्ले में एक कार्यालय था। चौबारा गांव निवासी इंद्रपाल उनकी कार का चालक था। पिछले साल 29 मई की सुबह दोनों के शव अवंतिका नगर स्थित कार्यालय परिसर में मिले थे। अतरपाल सिंह ने अपने पुत्र दीपक और चालक इंद्रपाल की मौत के लिए पुत्रवधू रेखा (स्वर्गीय दीपक की पत्नी), शशि (राजू की पत्नी, शाहजीपुरा सरायतरीन संभल), रेखा व शशि की रिश्तेदार प्रियंका (मनोज की पत्नी, औरंगाबाद बुलंदशहर), विशाल (सुल्तान नगर गजरौला) और उसके चाचा को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि आरोपी दीपक की हत्या करने की बात कर रहे थे, जिसका ऑडियो उनके पास मौजूद है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। पुत्रवधू रेखा का पता संभल के शाहजीपुरा दर्शाया गया है।