गन्ना लदा ट्रक बच्चों पर पलटा, 3 की मौत:लखीमपुर में 12 साल की बच्ची गंभीर, क्रेन से हटाया जा रहा मलबा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरा ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलट गया। जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को आशंका है कि ट्रक के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जहां बच्चे खेल रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गन्ना लदा ट्रक बच्चों पर पलटा, 3 की मौत:लखीमपुर में 12 साल की बच्ची गंभीर, क्रेन से हटाया जा रहा मलबा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरा ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलट गया। जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को आशंका है कि ट्रक के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जहां बच्चे खेल रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।