जनसुनवाई में कॉलोनाइजर्स की शिकायत:हर बार कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें लेकर पहुंच रहे लोग, अफसरों ने निरारकण का दिया आश्वासन

कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में लोग कॉलोनाइजरों की शिकायतें ही अधिक लेकर पहुंच रहे हैं। इस बार भी 3 क्षेत्रों से रहवासी कॉलोनाइजर की शिकायतें लेकर पहुंचे। अफसरों ने शिकायत सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्लॉट खरीदारों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि ग्राम ऐमागिर्द गुलशन कपड़ा मार्केट के पीछे कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेचते समय रोड, पानी, नाली, विद्यु तपेल लगाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कॉलोनी में यह सुविधाएं नहीं दी गई। प्लॉट खरीदने को चार से पांच साल हो गए हैं। क्षेत्रीय रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनाइजर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। शिकायतकर्ता मोहम्मद हमीद, मोहम्मद आरिफ, रहमान, मोहम्मद फहीम, मुज्जफर हुसैन आदि ने निराकरण की मांग की। अफसरों ने शिकायत सुनकर निराकरण की बात कही। वहीं दूसरी शिकायत गणपति नाका सिंधी बस्ती बायपास रोड के रहवासियों ने की। उन्होंने कहा एक डेवलपर्स ने प्लॉट बेचते समय जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए। 2020 में नाली निर्माण कराया गया था। यह जगह जगह से टूट गई है। विद्युतीकरण सुविधा नहीं मिल रही है। एक ही ट्यूबवेल होने से परेशानी आ रही है। कॉलोनी में स्थायी बिजली नहीं होने से रहवासियों के बिल अधिक आ रहे हैं। अफसरों ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही। आजाद नगर की तीन कॉलोनियों की भी शिकायत आजाद नगर क्षेत्र की तीन कॉलोनियों की भी शिकायत रहवासियों ने जनसुनवाई में की है। यहां भी लाइट, पानी, रोड की समस्या से लोग परेशान हैं। सभी ने कहा कॉलोनाइजर ने कहा था कि हम सारी सुविधाएं देंगे, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। इरशाद नगर, ख्वाजा नगर, पाकिजा नगर के रहवासियों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। एक अवैध कॉलोनी काटे जाने की भी शिकायत की गई है। अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त अवैघ कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है। पिछले दिनों एक कॉलोनाइजर पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक की शिकायत पर पुलिस ने कॉलोनाइजर पर एफआईआर भी दर्ज की थी। अफसरों का कहना है कि कहीं भी ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

जनसुनवाई में कॉलोनाइजर्स की शिकायत:हर बार कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें लेकर पहुंच रहे लोग, अफसरों ने निरारकण का दिया आश्वासन
कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में लोग कॉलोनाइजरों की शिकायतें ही अधिक लेकर पहुंच रहे हैं। इस बार भी 3 क्षेत्रों से रहवासी कॉलोनाइजर की शिकायतें लेकर पहुंचे। अफसरों ने शिकायत सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्लॉट खरीदारों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि ग्राम ऐमागिर्द गुलशन कपड़ा मार्केट के पीछे कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेचते समय रोड, पानी, नाली, विद्यु तपेल लगाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कॉलोनी में यह सुविधाएं नहीं दी गई। प्लॉट खरीदने को चार से पांच साल हो गए हैं। क्षेत्रीय रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनाइजर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। शिकायतकर्ता मोहम्मद हमीद, मोहम्मद आरिफ, रहमान, मोहम्मद फहीम, मुज्जफर हुसैन आदि ने निराकरण की मांग की। अफसरों ने शिकायत सुनकर निराकरण की बात कही। वहीं दूसरी शिकायत गणपति नाका सिंधी बस्ती बायपास रोड के रहवासियों ने की। उन्होंने कहा एक डेवलपर्स ने प्लॉट बेचते समय जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए। 2020 में नाली निर्माण कराया गया था। यह जगह जगह से टूट गई है। विद्युतीकरण सुविधा नहीं मिल रही है। एक ही ट्यूबवेल होने से परेशानी आ रही है। कॉलोनी में स्थायी बिजली नहीं होने से रहवासियों के बिल अधिक आ रहे हैं। अफसरों ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही। आजाद नगर की तीन कॉलोनियों की भी शिकायत आजाद नगर क्षेत्र की तीन कॉलोनियों की भी शिकायत रहवासियों ने जनसुनवाई में की है। यहां भी लाइट, पानी, रोड की समस्या से लोग परेशान हैं। सभी ने कहा कॉलोनाइजर ने कहा था कि हम सारी सुविधाएं देंगे, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। इरशाद नगर, ख्वाजा नगर, पाकिजा नगर के रहवासियों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। एक अवैध कॉलोनी काटे जाने की भी शिकायत की गई है। अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन सख्त अवैघ कॉलोनियों को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है। पिछले दिनों एक कॉलोनाइजर पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक की शिकायत पर पुलिस ने कॉलोनाइजर पर एफआईआर भी दर्ज की थी। अफसरों का कहना है कि कहीं भी ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।