ट्रकों के नंबर बदलकर करते थे अंतरराज्यीय धोखाधड़ी:चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार
ट्रकों के नंबर बदलकर करते थे अंतरराज्यीय धोखाधड़ी:चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार
रायसेन पुलिस ने ट्रकों के चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 ट्रक जब्त किए हैं। एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ट्रकों के चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी कर बेचने का यह पहला मामला है। रायसेन पुलिस ने नागालैंड, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश में जाकर इन ट्रकों की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि इन ट्रकों की एनओसी लक्षद्वीप से जारी की गई थी। मामला 9 दिसंबर 2024 को प्रकाश में आया, जब दमोह के जटाशंकर कॉलोनी निवासी रमेश प्रजापति ने कोतवाली रायसेन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका आयशर ट्रक (एमपी 04 वायडी 3671) श्यामपुर, सीहोर निवासी हनीफ खान विवाद करके ले गया। जांच में पाया गया कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर एमएच 40 सीएम 5741 कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने पहले फैज मोहम्मद, इमरान खान, फुकरान, उवेश खान और सखावत हुसैन को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को गिरोह के मास्टरमाइंड सैफ अली खान और उसके साथी सुरेश गौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। सैफ अली खान भोपाल के गोविंदपुरा का रहने वाला है, जबकि सुरेश गौड़ बागसेवनिया का निवासी है। सैफ अली की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में ट्रकों की एनओसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इस कार्रवाई में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।
रायसेन पुलिस ने ट्रकों के चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 ट्रक जब्त किए हैं। एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ट्रकों के चेसिस और इंजन नंबर में हेराफेरी कर बेचने का यह पहला मामला है। रायसेन पुलिस ने नागालैंड, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश में जाकर इन ट्रकों की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि इन ट्रकों की एनओसी लक्षद्वीप से जारी की गई थी। मामला 9 दिसंबर 2024 को प्रकाश में आया, जब दमोह के जटाशंकर कॉलोनी निवासी रमेश प्रजापति ने कोतवाली रायसेन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका आयशर ट्रक (एमपी 04 वायडी 3671) श्यामपुर, सीहोर निवासी हनीफ खान विवाद करके ले गया। जांच में पाया गया कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर एमएच 40 सीएम 5741 कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने पहले फैज मोहम्मद, इमरान खान, फुकरान, उवेश खान और सखावत हुसैन को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को गिरोह के मास्टरमाइंड सैफ अली खान और उसके साथी सुरेश गौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। सैफ अली खान भोपाल के गोविंदपुरा का रहने वाला है, जबकि सुरेश गौड़ बागसेवनिया का निवासी है। सैफ अली की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में ट्रकों की एनओसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इस कार्रवाई में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।