नोएडा में दीपावली पर नहीं मिलेगा गंगाजल:16 दिनों तक होगी साफ-सफाई, 31 से दोबारा शुरू की जाएगी गंग नहर

गंग नहर की सफाई के चलते आज रात से गंगा जल सप्लाई रोक दी गई है। नोएडा में गाजियाबाद के प्रताप विहार से प्लांट से गंगाजल की सप्लाई होती है। 16 दिनों तक साफ-सफाई के बाद 31 अक्टूबर को दोबारा से सप्लाई शुरू की जाएगी। यानी नोएडा वासियों को दीपावली पर गंगाजल नहीं मिल सकेगा। प्राधिकरण ने इसके एवज में रेनीवेल और बोरवेल का पानी नोएडा में सप्लाई करेगा। नोएडा में इस समय पानी की डिमांड 450 एमएलडी है। जिसे पूरा करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल , नलकूप के जरिए 110 एमएलडी और रेनीवेल के जरिए 100 एमएलडी मिलाकर सप्लाई किया जाता है। 16 दिनों तक गंगाजल यानी 240 एमएलडी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ये पानी नहीं मिलेगा। आज से चार दिनों का गंगाजल करीब 1200 एमएलडी गंगाजल स्टोरेज किया है। ऐसे में चार दिनों तक कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद बोरवेल से पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे पानी गुणवत्ता के साथ प्रेशर भी कम होगा। बता दे नोएडा में हाइराइज सोसाइटी है। गंग नहर की साफ-सफाई के चलते यहां पानी का संकट हर साल होता है। ऊंचाई ज्यादा होने से पानी का प्रेशर काफी कम होता है। जिससे लोगों को दिक्कत होती है। प्राधिकरण ने बताया कि जहां भी दिक्कत होगी वहां पानी के टैंकर के जरिए सप्लाई की जाएगी। 31 अक्टूबर को पानी गंग नहर में छोड़ा जाएगा। प्रताप विहार से ट्रीट होकर आने में करीब दो दिन का समय लगेगा। यानी करीब 2 से 3 नंबर तक नोएडा में दोबारा से 240 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई शुरू हो सकेगी।

नोएडा में दीपावली पर नहीं मिलेगा गंगाजल:16 दिनों तक होगी साफ-सफाई, 31 से दोबारा शुरू की जाएगी गंग नहर
गंग नहर की सफाई के चलते आज रात से गंगा जल सप्लाई रोक दी गई है। नोएडा में गाजियाबाद के प्रताप विहार से प्लांट से गंगाजल की सप्लाई होती है। 16 दिनों तक साफ-सफाई के बाद 31 अक्टूबर को दोबारा से सप्लाई शुरू की जाएगी। यानी नोएडा वासियों को दीपावली पर गंगाजल नहीं मिल सकेगा। प्राधिकरण ने इसके एवज में रेनीवेल और बोरवेल का पानी नोएडा में सप्लाई करेगा। नोएडा में इस समय पानी की डिमांड 450 एमएलडी है। जिसे पूरा करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल , नलकूप के जरिए 110 एमएलडी और रेनीवेल के जरिए 100 एमएलडी मिलाकर सप्लाई किया जाता है। 16 दिनों तक गंगाजल यानी 240 एमएलडी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ये पानी नहीं मिलेगा। आज से चार दिनों का गंगाजल करीब 1200 एमएलडी गंगाजल स्टोरेज किया है। ऐसे में चार दिनों तक कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद बोरवेल से पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे पानी गुणवत्ता के साथ प्रेशर भी कम होगा। बता दे नोएडा में हाइराइज सोसाइटी है। गंग नहर की साफ-सफाई के चलते यहां पानी का संकट हर साल होता है। ऊंचाई ज्यादा होने से पानी का प्रेशर काफी कम होता है। जिससे लोगों को दिक्कत होती है। प्राधिकरण ने बताया कि जहां भी दिक्कत होगी वहां पानी के टैंकर के जरिए सप्लाई की जाएगी। 31 अक्टूबर को पानी गंग नहर में छोड़ा जाएगा। प्रताप विहार से ट्रीट होकर आने में करीब दो दिन का समय लगेगा। यानी करीब 2 से 3 नंबर तक नोएडा में दोबारा से 240 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई शुरू हो सकेगी।