माता पूजन करने गया परिवार, घर में घुसे चोर:इलाके में फिर से चोरी करने आए तो रहवासियों ने आधी रात को पकड़ा

इंदौर के द्वारकापुरी में माता पूजन करने गए एक परिवार के घर में चोरी हो गई। परिवार धार गया था। रिश्तेदार ने उसे वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। इसी इलाके में शनिवार देर रात फिर से चोरों ने घरों में घुसने की कोशिश की। रहवासी जागे तो उन्होंने चोरों को देखा। इसके बाद पिटाई कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विदुर नगर में रहने वाले मनीष चौहान के यहां चोरी हुई, जो एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। मनीष ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर को माता पूजन के लिये वह धार के गांव तारौद गए थे। इस बीच उनके रिश्तेदार शुभम ने बताया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा है। अलमारी से सोने और चांदी के जेवर,नकदी रूपए और घर में लगी एलईडी गायब थी। बाद में इंदौर आकर उन्होंने थाने में शिकायत की। उसी इलाके में फिर आएं चाेर, लोगों ने पीटा इस घटना के बाद, इसी क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 3 बजे तीन चोर फिर से चोरी करने की कोशिश में थे, लेकिन इस बार वे स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच नहीं पाए। एक निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने चोरों की हरकतों को देख उन्हें धमकाया, जिससे चोर भागने लगे। चौकीदार के शोर मचाने से रहवासी जाग गए और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई की। बाद में चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला परिवहन नगर बिजासन माता मंदिर के सामने का है। द्वारकापुरी पुलिस ने चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे जांच जारी है।

माता पूजन करने गया परिवार, घर में घुसे चोर:इलाके में फिर से चोरी करने आए तो रहवासियों ने आधी रात को पकड़ा
इंदौर के द्वारकापुरी में माता पूजन करने गए एक परिवार के घर में चोरी हो गई। परिवार धार गया था। रिश्तेदार ने उसे वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। इसी इलाके में शनिवार देर रात फिर से चोरों ने घरों में घुसने की कोशिश की। रहवासी जागे तो उन्होंने चोरों को देखा। इसके बाद पिटाई कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विदुर नगर में रहने वाले मनीष चौहान के यहां चोरी हुई, जो एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। मनीष ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर को माता पूजन के लिये वह धार के गांव तारौद गए थे। इस बीच उनके रिश्तेदार शुभम ने बताया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा है। अलमारी से सोने और चांदी के जेवर,नकदी रूपए और घर में लगी एलईडी गायब थी। बाद में इंदौर आकर उन्होंने थाने में शिकायत की। उसी इलाके में फिर आएं चाेर, लोगों ने पीटा इस घटना के बाद, इसी क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 3 बजे तीन चोर फिर से चोरी करने की कोशिश में थे, लेकिन इस बार वे स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच नहीं पाए। एक निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने चोरों की हरकतों को देख उन्हें धमकाया, जिससे चोर भागने लगे। चौकीदार के शोर मचाने से रहवासी जाग गए और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई की। बाद में चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला परिवहन नगर बिजासन माता मंदिर के सामने का है। द्वारकापुरी पुलिस ने चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे जांच जारी है।