उपचुनाव: 3 दिनों तक विजयपुर-बुधनी में केंडिडेट खोजेगी कांग्रेस:शिवराज के गढ़ में अरुण यादव, रावत की सीट पर पटवारी करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। उप चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले कांग्रेस विजयपुर और बुधनी में 14 अक्टूबर से 3 दिनों तक मंथन करेगी। पटवारी और यादव भेदेंगे दिग्गजों के किले जीतू पटवारी रामनिवास रावत के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों तक रहकर कांग्रेस के लिए मजबूत उम्मीदवार को लेकर चर्चा करेंगे। वही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गढ़ बुधनी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ 2 दिनों तक बैठक करेंगे। कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया बुधनी और विजयपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है। यह समिति योग्य प्रत्याशियों के नाम चयन करने के लिए कांग्रेस के नेताओं से रायशुमारी करेगी और रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल 14 और 15 अक्टूबर को 2 दिनों तक बुधनी में रहेंगे। अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए ब्लाकों में जिला, ब्लाक,मण्डल, सेक्टर और बूथ के नेताओं से प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा करेंगे। बुधनी विधानसभा की बैठक 14 अक्टूबर 15 अक्टूबर विजयपुर विधानसभा की बैठक 15 अक्टूबर- दोपहर एक बजे कराहल में कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीरपुर और दोपहर 2 बजे विजयपुर में कांग्रेस के मंडलम्, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। विजयपुर उपचुनाव के लिए बनाई गई समिति में AICC के सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव और लोकसभा प्रत्याशी नीटू सिकरवार 14 और 15 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे। कांग्रेस नेताओं की समिति स्थानीय जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, मण्डल, सेक्टर, बूथ के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेगी । विजयपुर विधानसभा में मजबूत प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा करेगी।

Oct 13, 2024 - 14:33
 0  11
उपचुनाव: 3 दिनों तक विजयपुर-बुधनी में केंडिडेट खोजेगी कांग्रेस:शिवराज के गढ़ में अरुण यादव, रावत की सीट पर पटवारी करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। उप चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले कांग्रेस विजयपुर और बुधनी में 14 अक्टूबर से 3 दिनों तक मंथन करेगी। पटवारी और यादव भेदेंगे दिग्गजों के किले जीतू पटवारी रामनिवास रावत के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों तक रहकर कांग्रेस के लिए मजबूत उम्मीदवार को लेकर चर्चा करेंगे। वही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गढ़ बुधनी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ 2 दिनों तक बैठक करेंगे। कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया बुधनी और विजयपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है। यह समिति योग्य प्रत्याशियों के नाम चयन करने के लिए कांग्रेस के नेताओं से रायशुमारी करेगी और रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल 14 और 15 अक्टूबर को 2 दिनों तक बुधनी में रहेंगे। अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए ब्लाकों में जिला, ब्लाक,मण्डल, सेक्टर और बूथ के नेताओं से प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा करेंगे। बुधनी विधानसभा की बैठक 14 अक्टूबर 15 अक्टूबर विजयपुर विधानसभा की बैठक 15 अक्टूबर- दोपहर एक बजे कराहल में कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीरपुर और दोपहर 2 बजे विजयपुर में कांग्रेस के मंडलम्, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। विजयपुर उपचुनाव के लिए बनाई गई समिति में AICC के सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव और लोकसभा प्रत्याशी नीटू सिकरवार 14 और 15 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे। कांग्रेस नेताओं की समिति स्थानीय जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, मण्डल, सेक्टर, बूथ के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेगी । विजयपुर विधानसभा में मजबूत प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा करेगी।