शाजापुर में न्यायाधीशों को मिला नया आवास:मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार केत ने किया नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण
शाजापुर में गुरुवार को न्यायाधीशों के लिए नवनिर्मित आवासीय भवनों का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार केत ने इन भवनों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति संजीव एस कालगांवकर और पोर्टफोलियो न्यायाधिपति जिला शाजापुर धरमिंदर सिंह राठौड भी उपस्थित रहे। मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल और शाजापुर के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी भी मौजूद थे। समारोह में कलेक्टर ऋजु बाफना और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने भी शिरकत की। विशेष न्यायाधीश अंजनी नंदन जोशी और अवधेश कुमार गुप्ता सहित जिले के अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनयना श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नमिता बौरासी और कई व्यवहार न्यायाधीश शामिल हुए। पीआईयू के कार्यपालन यंत्री भाक्या सिंह परमार सहित न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम 3 अप्रैल गुरुवार की शाम 5 बजे आयोजित किया गया।
