हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो चोर को किया गिरफ्तार:आरोपी पर दर्ज है चोरी, लूट, हत्या के प्रयास में एफआईआर

हरदोई में पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर लखीमपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर और हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी लूट हत्या के प्रयास और गौवध के 59 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी पर अलग-अलग जनपदों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। टड़ियावां पुलिस ने बताया कि अपराध की रोकथाम व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे। अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर सीतापुर से हरिहरपुर की तरफ आ रहे हैं। जिनको बर्रा बैरियर चेकिंग पर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बैरियर चेकिंग पर न रुक कर ये लोग पिकअप को लेकर तेजी से भागने लगे। इस सूचना पर स्वाट सर्विलांस व थाना टडियावां पुलिस ने ग्राम सेखौरा थाना टडियावां के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों आरोपी पिकअप डाला से उतरकर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सईद बंजारा निवासी मोहल्ला ककरहा थाना निगोही शाहजहांपुर और बब्बन पुत्र सरपु निवासी सहजनिया थाना पसगवां लखीमपुर खीरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 21,500 रुपए नकद, 3 मोबाइल फोन, एक पिकअप बरामद किया है। पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास के दौरान नीचे गिरने से दोनों आरोपी घायल हो गए। इनमें आरोपी सईद बंजारा पर कई जनपदों के विभिन्न थानों में 59 मुकदमे दर्ज है।

Sep 23, 2024 - 15:14
 0  5
हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो चोर को किया गिरफ्तार:आरोपी पर दर्ज है चोरी, लूट, हत्या के प्रयास में एफआईआर
हरदोई में पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर लखीमपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर और हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी लूट हत्या के प्रयास और गौवध के 59 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी पर अलग-अलग जनपदों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। टड़ियावां पुलिस ने बताया कि अपराध की रोकथाम व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे। अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर सीतापुर से हरिहरपुर की तरफ आ रहे हैं। जिनको बर्रा बैरियर चेकिंग पर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बैरियर चेकिंग पर न रुक कर ये लोग पिकअप को लेकर तेजी से भागने लगे। इस सूचना पर स्वाट सर्विलांस व थाना टडियावां पुलिस ने ग्राम सेखौरा थाना टडियावां के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों आरोपी पिकअप डाला से उतरकर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सईद बंजारा निवासी मोहल्ला ककरहा थाना निगोही शाहजहांपुर और बब्बन पुत्र सरपु निवासी सहजनिया थाना पसगवां लखीमपुर खीरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 21,500 रुपए नकद, 3 मोबाइल फोन, एक पिकअप बरामद किया है। पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास के दौरान नीचे गिरने से दोनों आरोपी घायल हो गए। इनमें आरोपी सईद बंजारा पर कई जनपदों के विभिन्न थानों में 59 मुकदमे दर्ज है।