कांग्रेस विधायक का पीएम मोदी और योगी पर तंज:यादवेंद्र सिंह बोले- भाजपा वाले बिना संतान और बिना औरत के नेता, किताबों पर लगाई जीएसटी
कांग्रेस विधायक का पीएम मोदी और योगी पर तंज:यादवेंद्र सिंह बोले- भाजपा वाले बिना संतान और बिना औरत के नेता, किताबों पर लगाई जीएसटी
टीकमगढ़ के कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने भाजपा नेताओं के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिना संतान और बिना औरत के नेता हैं। उन्हें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और बच्चों की शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। ये बच्चों की किताबों और कलम दवात के ऊपर जीएसटी लगा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार शाम कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया। जिसमें खजुराहो के पूर्व कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर भाजपा की नीतियों का विरोध जताया। साथ ही आगामी 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव की जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेसी नेताओं ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान नई शिक्षा नीति और जीएसटी को लेकर पूछे गए सवाल पर टीकमगढ़ से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिना संतान और बिना औरत के नेता हैं। उन्हें बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बच्चों की शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। ये बच्चों की किताबों और कलम दवात के ऊपर जीएसटी लगा रहे हैं। इसके ऊपर तत्काल जीएसटी हटाई जाना चाहिए। ताकि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। कुंभ मेले के आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बुंदेला ने कहा कि मेला अपनी शर्त पर होना चाहिए, लेकिन बच्चों की पढ़ाई खत्म करके मेला हो, यह बात मेरे जहन में नहीं उतरती है। आप पहले बच्चों के स्कूल पर ध्यान दो, फिर उन सब पर ध्यान दो। हम कुंभ मेला के विरोधी नहीं हैं। जब हमारे पास इफरात पैदा हो जाएगा तो हम अपने आप मंदिर बना लेंगे। जब हमें घर में खाने को नहीं होगा तो हम मंदिर बनाएंगे क्या। पढ़ाई लिखाई की शर्त पर कोई मेला ठेला नहीं होना चाहिए।
टीकमगढ़ के कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने भाजपा नेताओं के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिना संतान और बिना औरत के नेता हैं। उन्हें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और बच्चों की शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। ये बच्चों की किताबों और कलम दवात के ऊपर जीएसटी लगा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार शाम कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया। जिसमें खजुराहो के पूर्व कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर भाजपा की नीतियों का विरोध जताया। साथ ही आगामी 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव की जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेसी नेताओं ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान नई शिक्षा नीति और जीएसटी को लेकर पूछे गए सवाल पर टीकमगढ़ से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिना संतान और बिना औरत के नेता हैं। उन्हें बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बच्चों की शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। ये बच्चों की किताबों और कलम दवात के ऊपर जीएसटी लगा रहे हैं। इसके ऊपर तत्काल जीएसटी हटाई जाना चाहिए। ताकि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। कुंभ मेले के आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बुंदेला ने कहा कि मेला अपनी शर्त पर होना चाहिए, लेकिन बच्चों की पढ़ाई खत्म करके मेला हो, यह बात मेरे जहन में नहीं उतरती है। आप पहले बच्चों के स्कूल पर ध्यान दो, फिर उन सब पर ध्यान दो। हम कुंभ मेला के विरोधी नहीं हैं। जब हमारे पास इफरात पैदा हो जाएगा तो हम अपने आप मंदिर बना लेंगे। जब हमें घर में खाने को नहीं होगा तो हम मंदिर बनाएंगे क्या। पढ़ाई लिखाई की शर्त पर कोई मेला ठेला नहीं होना चाहिए।