ग्वालियर पुलिस की दो दिन में दूसरी बार कांबिंग गश्त:234 अपराधी गिरफ्तार, 177 गुंडों-हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ, दो दिन पहले पकड़े थे 285 बदमाश
ग्वालियर पुलिस की दो दिन में दूसरी बार कांबिंग गश्त:234 अपराधी गिरफ्तार, 177 गुंडों-हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ, दो दिन पहले पकड़े थे 285 बदमाश
ग्वालियर में शुक्रवार आधी रात पुलिस ने कांबिंग गश्त की। रात भर में पुलिस ने 234 बदमाशों (स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी) को पकड़कर हवालात पहुंचाया। पुलिस अफसरों ने 177 पुराने बदमाशों व हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचकर पूछताछ में पता लगाया कि अब वह क्या कर रहे हैं और उनका घर खर्च कैसे चल रहा है। स्टेशन बजरिया, बस स्टैंड व रात को भीड़भाड़ वाले स्पॉट पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। पहले किए बदमाशों के घर सील फिर दी दबिश
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जिले में एक साथ कांबिंग गश्त की गई। इस बार वह बदमाश निशाने पर थे जो कुछ दिन पहले चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे। इसके लिए पुलिस ने एक अलग रणनीति बनाई और चिह्नित बदमाशों को पकड़ने से पहले उनके घर सील कर दिए। घर की छत, आस-पास की गलियों में पुलिस जवान बैठाकर सारे रास्ते घेर लिए थे। पुलिस ने जब इनका दरवाजा खटखटाया तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही पुलिस जवान उन्हें पकड़ने को तैयार थे। इस तरह जिले भर में कुल 234 बदमाशों को पकड़ा गया।
दो दिन पहले पकड़े थे 285 बदमाश
दो दिन पहले भी पुलिस ने जिले भर में एक साथ कांबिंग अभियान चलाकर 285 बदमाशों को जेल पहुंचाया था। शुक्रवार-शनिवार को गश्त की सफलता से अधिकारी उत्साहित है, क्योंकि उनका मानना था कि दो दिन बाद ही कांबिंग गश्त को सफलता मिलने की ज्यादा संभावना नहीं है।
बदमाशों के लिए सरप्राइज रही कांबिंग गश्त
पुलिस अफसरों ने जब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो उनका कहना था कि एक बार कांबिंग गश्त होने के बाद करीब पंद्रह से बीस दिन तक पुलिस इस तरह का अभियान नहीं चलाती है। एक बार कांबिंग गश्त होने के दो दिन बाद ही पुलिस टीम वापस आ जाएगी इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। यह हुई कार्रवाई
कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने उन 177 बदमाशों से पूछताछ की जो पूर्व में कुख्यात रहे हैं और अब अपराध की दुनिया से दूरी बना चुके हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इनकी नए सिरे से जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही तीन जिलाबदर, चार तस्करों को पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा है। तीन युवक आधी रात को आवारागर्दी करते मिले हैं जिनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की है।
ग्वालियर में शुक्रवार आधी रात पुलिस ने कांबिंग गश्त की। रात भर में पुलिस ने 234 बदमाशों (स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी) को पकड़कर हवालात पहुंचाया। पुलिस अफसरों ने 177 पुराने बदमाशों व हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचकर पूछताछ में पता लगाया कि अब वह क्या कर रहे हैं और उनका घर खर्च कैसे चल रहा है। स्टेशन बजरिया, बस स्टैंड व रात को भीड़भाड़ वाले स्पॉट पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। पहले किए बदमाशों के घर सील फिर दी दबिश
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जिले में एक साथ कांबिंग गश्त की गई। इस बार वह बदमाश निशाने पर थे जो कुछ दिन पहले चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे। इसके लिए पुलिस ने एक अलग रणनीति बनाई और चिह्नित बदमाशों को पकड़ने से पहले उनके घर सील कर दिए। घर की छत, आस-पास की गलियों में पुलिस जवान बैठाकर सारे रास्ते घेर लिए थे। पुलिस ने जब इनका दरवाजा खटखटाया तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही पुलिस जवान उन्हें पकड़ने को तैयार थे। इस तरह जिले भर में कुल 234 बदमाशों को पकड़ा गया।
दो दिन पहले पकड़े थे 285 बदमाश
दो दिन पहले भी पुलिस ने जिले भर में एक साथ कांबिंग अभियान चलाकर 285 बदमाशों को जेल पहुंचाया था। शुक्रवार-शनिवार को गश्त की सफलता से अधिकारी उत्साहित है, क्योंकि उनका मानना था कि दो दिन बाद ही कांबिंग गश्त को सफलता मिलने की ज्यादा संभावना नहीं है।
बदमाशों के लिए सरप्राइज रही कांबिंग गश्त
पुलिस अफसरों ने जब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो उनका कहना था कि एक बार कांबिंग गश्त होने के बाद करीब पंद्रह से बीस दिन तक पुलिस इस तरह का अभियान नहीं चलाती है। एक बार कांबिंग गश्त होने के दो दिन बाद ही पुलिस टीम वापस आ जाएगी इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। यह हुई कार्रवाई
कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने उन 177 बदमाशों से पूछताछ की जो पूर्व में कुख्यात रहे हैं और अब अपराध की दुनिया से दूरी बना चुके हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इनकी नए सिरे से जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही तीन जिलाबदर, चार तस्करों को पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा है। तीन युवक आधी रात को आवारागर्दी करते मिले हैं जिनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की है।