बालाघाट में अंडर-15 क्रिकेट टीम का चयन:जबलपुर में खेलेगी मैच, 10 दिनों तक जिले में दी जाएगी कोचिंग

बालाघाट जिले की अंडर-15 क्रिकेट की टीम आगामी 03 नवंबर से जबलपुर के नीमखेड़ा क्रिकेट मैदान में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी। जिसके लिए रविवार को खिलाड़ियों का चयन और उनके मैदान में परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया। दरअसल, मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ, युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। जिसकी शुरुआत आगामी 03 नवंबर से होगी। जबलपुर में आयोजित जिलास्तरीय टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिन्हें कल 21 अक्टूबर से शाम 04 बजे से कन्या महाविद्यालय और रेंजर कॉलेज मैदान में क्रिकेट कोच और प्रशिक्षित करेंगे। जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-15 जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले की अंडर-15 टीम के लिए, खिलाड़ियों को ट्रायल लेकर चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि इन चयनित खिलाड़ियों को कल 21 अक्टूबर से कोच, प्रशिक्षण देंगे। तुषाग्र चौरे, आर्यन ठाकुर, ऋषि अधिकारी, जैस बाहरे, पियूष गेडाम, कोस्तुभ्य पांडे, भावेश राहंगडाले, तनय पंद्रे, सामविक गोखले, रवि बिसेन, वीर वाधवानी, हर्षित उदगावकर, तन्मय राहंगडाले, ऋषि सचदेव, अनिमेष भीमटे और विहान नाग का चयन किया गया है।

बालाघाट में अंडर-15 क्रिकेट टीम का चयन:जबलपुर में खेलेगी मैच, 10 दिनों तक जिले में दी जाएगी कोचिंग
बालाघाट जिले की अंडर-15 क्रिकेट की टीम आगामी 03 नवंबर से जबलपुर के नीमखेड़ा क्रिकेट मैदान में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी। जिसके लिए रविवार को खिलाड़ियों का चयन और उनके मैदान में परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया। दरअसल, मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ, युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। जिसकी शुरुआत आगामी 03 नवंबर से होगी। जबलपुर में आयोजित जिलास्तरीय टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिन्हें कल 21 अक्टूबर से शाम 04 बजे से कन्या महाविद्यालय और रेंजर कॉलेज मैदान में क्रिकेट कोच और प्रशिक्षित करेंगे। जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-15 जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले की अंडर-15 टीम के लिए, खिलाड़ियों को ट्रायल लेकर चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि इन चयनित खिलाड़ियों को कल 21 अक्टूबर से कोच, प्रशिक्षण देंगे। तुषाग्र चौरे, आर्यन ठाकुर, ऋषि अधिकारी, जैस बाहरे, पियूष गेडाम, कोस्तुभ्य पांडे, भावेश राहंगडाले, तनय पंद्रे, सामविक गोखले, रवि बिसेन, वीर वाधवानी, हर्षित उदगावकर, तन्मय राहंगडाले, ऋषि सचदेव, अनिमेष भीमटे और विहान नाग का चयन किया गया है।