भिंड में स्वास्थ्य टीम और व्यापारी के बीच नोकझोंक:दुकानदार बोले- धंधा खराब हो रहा; अधिकारी बोलीं- मैं कार्रवाई करूंगा, चाहे आप गोली मार दो
भिंड में स्वास्थ्य टीम और व्यापारी के बीच नोकझोंक:दुकानदार बोले- धंधा खराब हो रहा; अधिकारी बोलीं- मैं कार्रवाई करूंगा, चाहे आप गोली मार दो
भिंड में नगर पालिका की स्वास्थ्य टीम ने शहर में खुले में बिक रही खाद्य सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गई छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुस्तक बाजार में स्थित पंडित स्वीट्स पर स्वास्थ्य अधिकारी रेशमवती भदौरिया और दुकानदारों के बीच तीखी बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि महिला अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि "मैं कार्रवाई करके रहूंगी, चाहे आप गोली मार दो"। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले इंदिरा गांधी चौराहे पर मिठाई की दुकानों की जांच की और खुले में रखी मिठाइयों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की। इसके बाद टीम पुस्तक बाजार पहुंची, जहां पुरोहित मिष्ठान भंडार पर खाद्य सामग्री खुले में बिकती देख अधिकारी भड़क गईं। उन्होंने दुकानदार को चेतावनी दी कि "मिठाई पर मक्खियां बैठ रही हैं, बार-बार मना करने के बाद भी आप इन्हें ढककर नहीं रख रहे हैं। इसी दौरान दुकान में रखी पॉलिथीन को जब्त करने की कार्रवाई की गई, जिसका संचालक भोला पुरोहित और अन्य व्यापारियों ने विरोध किया। विरोध बढ़ते ही नगर पालिका अधिकारी और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दुकान संचालक राजेश शर्मा ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा, "घरों में गंदा पानी आ रहा है, नालियां खुली पड़ी हैं, बाजार में गाय घूम रही हैं, लेकिन ध्यान सिर्फ व्यापारियों पर दिया जा रहा है।" व्यापारियों की इन बातों पर महिला अधिकारी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा, "आप जो करना चाहते हैं, कीजिए, लेकिन मैं अपनी कार्रवाई करूंगी।" इस पर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अव्यवस्थित भाषा का प्रयोग कर रही हैं। करीब एक घंटे तक चले इस विवाद के बाद, बढ़ते विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य टीम बिना कार्रवाई किए वापस लौट गई। जोधपुर मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई, 2000 रुपए का जुर्माना नगर पालिका की टीम ने न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार पर भी छापामार कार्रवाई की। यहां खुले में समोसे और कचौड़ियां बनती देख अधिकारी भड़क गईं। उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा, "इस तरह की गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं, आप कैंसर परोस रहे हैं।" यहां प्लास्टिक के बर्तनों में मसाले रखे मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद टीम जोधपुर मिष्ठान पहुंची, जहां 2 दिन पुराने तेल में कचौड़ियां तली जा रही थीं। खाद्य सामग्री पर मक्खियां बैठी थीं, और कारीगरों के नाखून बड़े व गंदे थे। प्लास्टिक की थैलियों में सॉस भरी हुई थी, जिसे देखते हुए दुकानदार पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया। व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर आक्रोश नगर पालिका की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि प्रशासन को बाजार की स्वच्छता और अन्य मूलभूत समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए, न कि सिर्फ व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वे जनस्वास्थ्य के हित में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
भिंड में नगर पालिका की स्वास्थ्य टीम ने शहर में खुले में बिक रही खाद्य सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गई छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुस्तक बाजार में स्थित पंडित स्वीट्स पर स्वास्थ्य अधिकारी रेशमवती भदौरिया और दुकानदारों के बीच तीखी बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि महिला अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि "मैं कार्रवाई करके रहूंगी, चाहे आप गोली मार दो"। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले इंदिरा गांधी चौराहे पर मिठाई की दुकानों की जांच की और खुले में रखी मिठाइयों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की। इसके बाद टीम पुस्तक बाजार पहुंची, जहां पुरोहित मिष्ठान भंडार पर खाद्य सामग्री खुले में बिकती देख अधिकारी भड़क गईं। उन्होंने दुकानदार को चेतावनी दी कि "मिठाई पर मक्खियां बैठ रही हैं, बार-बार मना करने के बाद भी आप इन्हें ढककर नहीं रख रहे हैं। इसी दौरान दुकान में रखी पॉलिथीन को जब्त करने की कार्रवाई की गई, जिसका संचालक भोला पुरोहित और अन्य व्यापारियों ने विरोध किया। विरोध बढ़ते ही नगर पालिका अधिकारी और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दुकान संचालक राजेश शर्मा ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा, "घरों में गंदा पानी आ रहा है, नालियां खुली पड़ी हैं, बाजार में गाय घूम रही हैं, लेकिन ध्यान सिर्फ व्यापारियों पर दिया जा रहा है।" व्यापारियों की इन बातों पर महिला अधिकारी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा, "आप जो करना चाहते हैं, कीजिए, लेकिन मैं अपनी कार्रवाई करूंगी।" इस पर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अव्यवस्थित भाषा का प्रयोग कर रही हैं। करीब एक घंटे तक चले इस विवाद के बाद, बढ़ते विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य टीम बिना कार्रवाई किए वापस लौट गई। जोधपुर मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई, 2000 रुपए का जुर्माना नगर पालिका की टीम ने न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार पर भी छापामार कार्रवाई की। यहां खुले में समोसे और कचौड़ियां बनती देख अधिकारी भड़क गईं। उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा, "इस तरह की गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं, आप कैंसर परोस रहे हैं।" यहां प्लास्टिक के बर्तनों में मसाले रखे मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद टीम जोधपुर मिष्ठान पहुंची, जहां 2 दिन पुराने तेल में कचौड़ियां तली जा रही थीं। खाद्य सामग्री पर मक्खियां बैठी थीं, और कारीगरों के नाखून बड़े व गंदे थे। प्लास्टिक की थैलियों में सॉस भरी हुई थी, जिसे देखते हुए दुकानदार पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया। व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर आक्रोश नगर पालिका की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि प्रशासन को बाजार की स्वच्छता और अन्य मूलभूत समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए, न कि सिर्फ व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वे जनस्वास्थ्य के हित में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।