सतना में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका:पुणे से 15 दिन पहले ही आया था, गले और शरीर पर चोट के निशान

सतना में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गणेश प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो पुणे में एक कंपनी में कार्यरत था। वह 15 दिन पहले ही सतना आया था। घटना रविवार की है, जब गणेश शाम 4 बजे अपने घर से किसी काम से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी बहन वर्षा सिंह ने कोलगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों की तलाश के दौरान सोमवार दोपहर को गणेश का शव बिरला रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पीछे के मैदान में पाया गया। मृतक के शरीर पर गले सहित कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार, परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गणेश वर्तमान में अपने परिवार के साथ सतना के सिद्धार्थ नगर में किराए के मकान में रह रहा था। मूल रूप से वह थाना ताला क्षेत्र के सनेही का निवासी था।

सतना में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका:पुणे से 15 दिन पहले ही आया था, गले और शरीर पर चोट के निशान
सतना में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गणेश प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो पुणे में एक कंपनी में कार्यरत था। वह 15 दिन पहले ही सतना आया था। घटना रविवार की है, जब गणेश शाम 4 बजे अपने घर से किसी काम से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी बहन वर्षा सिंह ने कोलगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों की तलाश के दौरान सोमवार दोपहर को गणेश का शव बिरला रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पीछे के मैदान में पाया गया। मृतक के शरीर पर गले सहित कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार, परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गणेश वर्तमान में अपने परिवार के साथ सतना के सिद्धार्थ नगर में किराए के मकान में रह रहा था। मूल रूप से वह थाना ताला क्षेत्र के सनेही का निवासी था।