बैतूल कलेक्टर ने पुराने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण:अवैध आईटी सेंटर का खुलासा; तुरंत बंद करने और संचालकों पर कार्रवाई के आदेश

बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कार्यालय परिसर में एक अनधिकृत आईटी सेंटर चलता हुआ मिला। बताया गया कि यह सेंटर काफी समय से चल रहा है और यहां कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर काम करते है। जो लोगों को खसरे और किश्तबंदी की नकलें देने के बदले में पैसे वसूलते है। आईटी सेंटर्स के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि बिना वैध अनुमति के चल रहे सभी आईटी सेंटर्स को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही इसके संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को सेवाएं केवल अधिकृत लोक सेवा केंद्रों से ही दी जाएं। ताकि काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजीव कहार और तहसीलदार जी. डी. पाटे भी मौजूद थे। कलेक्टर ने जिले में चल रहे सभी अनधिकृत आईटी केंद्रों की जांच के आदेश भी दिए हैं। ताकि इस कार्रवाई से अवैध केंद्रों पर रोक लगाई जा सके। सरकार के आदेश का बैतूल में नहीं हो रहा पालन लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक मनीष वरवड़े ने बताया कि सरकार कई साल पहले ही आईटी सेंटर्स को बंद कर चुकी है। लेकिन बैतूल में अब तक इसका पालन नहीं हो रहा था। उन्होंने कलेक्टर को इस बारे में जानकारी दी।

May 21, 2025 - 15:40
 0  4
बैतूल कलेक्टर ने पुराने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण:अवैध आईटी सेंटर का खुलासा; तुरंत बंद करने और संचालकों पर कार्रवाई के आदेश
बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कार्यालय परिसर में एक अनधिकृत आईटी सेंटर चलता हुआ मिला। बताया गया कि यह सेंटर काफी समय से चल रहा है और यहां कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर काम करते है। जो लोगों को खसरे और किश्तबंदी की नकलें देने के बदले में पैसे वसूलते है। आईटी सेंटर्स के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि बिना वैध अनुमति के चल रहे सभी आईटी सेंटर्स को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही इसके संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को सेवाएं केवल अधिकृत लोक सेवा केंद्रों से ही दी जाएं। ताकि काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजीव कहार और तहसीलदार जी. डी. पाटे भी मौजूद थे। कलेक्टर ने जिले में चल रहे सभी अनधिकृत आईटी केंद्रों की जांच के आदेश भी दिए हैं। ताकि इस कार्रवाई से अवैध केंद्रों पर रोक लगाई जा सके। सरकार के आदेश का बैतूल में नहीं हो रहा पालन लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक मनीष वरवड़े ने बताया कि सरकार कई साल पहले ही आईटी सेंटर्स को बंद कर चुकी है। लेकिन बैतूल में अब तक इसका पालन नहीं हो रहा था। उन्होंने कलेक्टर को इस बारे में जानकारी दी।