दतिया में अवैध तरीके से छुपा रखी थी रेत:1235 ट्रॉली रेत जब्त, बाजार में कीमत करीब 49 लाख रुपए

दतिया में रेत माफियो पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम को भासड़ा खुर्द और घूघसी गांव मे कार्रवाई की। करीब 1235 ट्रॉली अवैध रेत जब्त की गई है। जब्त की गई रेत की कीमत करीब 49 लाख रुपए आंकी गई है। गांव के बाहर मिला भंडारण जानकारी के अनुसार, कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर बड़ौनी नायब तहसीलदार संजीव तिवारी और खनिज विभाग की टीम दोपहर तीन बजे भासड़ा खुर्द पहुंचे। यहां गांव के बाहर 1035 ट्रॉली रेत का भंडारण मिला। कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर मौजूद रेत माफिया भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश भी की गई, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए हालात काबू में कर लिए। इसके बाद टीम शाम तक घूघसी गांव पहुंची। यहां भी करीब 200 ट्रॉली रेत जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में प्रशासन ने लगातार चार घंटे तक मोर्चा संभाले रखा। ट्रैक्टर समेत 2 ड्राइवर पकड़े कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर रेत से भरे जाते हुए मिले। टीम ने पीछा कर दोनों ट्रैक्टर और चालकों को पकड़ा और उन्हें बड़ौनी थाने भिजवा दिया। अब खनिज विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर का कहना है कि जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Aug 26, 2025 - 10:17
 0  3
दतिया में अवैध तरीके से छुपा रखी थी रेत:1235 ट्रॉली रेत जब्त, बाजार में कीमत करीब 49 लाख रुपए
दतिया में रेत माफियो पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम को भासड़ा खुर्द और घूघसी गांव मे कार्रवाई की। करीब 1235 ट्रॉली अवैध रेत जब्त की गई है। जब्त की गई रेत की कीमत करीब 49 लाख रुपए आंकी गई है। गांव के बाहर मिला भंडारण जानकारी के अनुसार, कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर बड़ौनी नायब तहसीलदार संजीव तिवारी और खनिज विभाग की टीम दोपहर तीन बजे भासड़ा खुर्द पहुंचे। यहां गांव के बाहर 1035 ट्रॉली रेत का भंडारण मिला। कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर मौजूद रेत माफिया भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश भी की गई, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए हालात काबू में कर लिए। इसके बाद टीम शाम तक घूघसी गांव पहुंची। यहां भी करीब 200 ट्रॉली रेत जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में प्रशासन ने लगातार चार घंटे तक मोर्चा संभाले रखा। ट्रैक्टर समेत 2 ड्राइवर पकड़े कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर रेत से भरे जाते हुए मिले। टीम ने पीछा कर दोनों ट्रैक्टर और चालकों को पकड़ा और उन्हें बड़ौनी थाने भिजवा दिया। अब खनिज विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर का कहना है कि जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।