इसाफ बैंक डकैती मामले में बिहार से दो पकड़ाए:आरोपियों को लेकर लौट रही जबलपुर पुलिस, बिहार STF ने लिया था हिरासत में
जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती के मामले में बिहार एसटीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों को लेकर जबलपुर पुलिस बिहार से जबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। यहां आने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। बैंक से 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए गए थे। आरोपियों से सोना और राशि मिले या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। इन लोगों को डकैती मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ा गया है। एसडीओपी सिहोरा रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बिहार एसटीएफ ने राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को हिरासत में लिया है। उन्हें लेने बिहार गई जबलपुर पुलिस अब लौट रही है। हथियारबंद आरोपियों ने की थी वारदात 11 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे हथियारबंद डकैत हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे थे और कट्टा दिखाकर धमकाते हुए 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना, 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लेकर भाग गए थे। मामले में पाटन उडना निवासी रईस लोधी, हेमराज सिंह, इंद्राना निवासी सोनू बर्मन और दमोह निवासी विकास चक्रवर्ती की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों ने बताया था बिहार भेजा सोना पुलिस पूछताछ में आरोपी रहीस सिंह ने बताया था कि सारा गोल्ड बिहार के रहने वाले साथियों के पास छिपा दिया है। डेढ़ लाख अपने पास रखे थे। इनका प्लान था कि सोना लेकर कुछ लोग बिहार में छिपे रहेंगे। मौका पाकर हम बिहार जाएंगे और वहां बंटवारा कर लेंगे। आरोपी के कथन के आधार पर एमपी पुलिस ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया था और तभी से बिहार एसटीएफ आरोपियों को तलाश कर रही थी। बैंक डकैती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... जबलपुर की बैंक लूट में बिहार गैंग पर शक जबलपुर के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त को हुई लूट में बिहार की गैंग का हाथ हो सकता है। इस लूट का पैटर्न भी देश के विभिन्न राज्यों में हुई लूट जैसा ही है। वहां भी लुटेरों ने गोल्ड लोन वाली बैंकों को सुबह-सुबह टारगेट किया था। सी अंदाज में बैंक पहुंचे और कुछ ही देर में सोना और नकदी लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर यहां... बैंक से 14 करोड़ का सोना, 5 लाख कैश लूटा जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक लूट लिया। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर धमकाया। फिर 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लेकर भाग निकले। पढ़ें पूरी खबर यहां...
जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती के मामले में बिहार एसटीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों को लेकर जबलपुर पुलिस बिहार से जबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। यहां आने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। बैंक से 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए गए थे। आरोपियों से सोना और राशि मिले या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। इन लोगों को डकैती मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ा गया है। एसडीओपी सिहोरा रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बिहार एसटीएफ ने राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को हिरासत में लिया है। उन्हें लेने बिहार गई जबलपुर पुलिस अब लौट रही है। हथियारबंद आरोपियों ने की थी वारदात 11 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे हथियारबंद डकैत हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे थे और कट्टा दिखाकर धमकाते हुए 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना, 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लेकर भाग गए थे। मामले में पाटन उडना निवासी रईस लोधी, हेमराज सिंह, इंद्राना निवासी सोनू बर्मन और दमोह निवासी विकास चक्रवर्ती की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों ने बताया था बिहार भेजा सोना पुलिस पूछताछ में आरोपी रहीस सिंह ने बताया था कि सारा गोल्ड बिहार के रहने वाले साथियों के पास छिपा दिया है। डेढ़ लाख अपने पास रखे थे। इनका प्लान था कि सोना लेकर कुछ लोग बिहार में छिपे रहेंगे। मौका पाकर हम बिहार जाएंगे और वहां बंटवारा कर लेंगे। आरोपी के कथन के आधार पर एमपी पुलिस ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया था और तभी से बिहार एसटीएफ आरोपियों को तलाश कर रही थी। बैंक डकैती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... जबलपुर की बैंक लूट में बिहार गैंग पर शक जबलपुर के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त को हुई लूट में बिहार की गैंग का हाथ हो सकता है। इस लूट का पैटर्न भी देश के विभिन्न राज्यों में हुई लूट जैसा ही है। वहां भी लुटेरों ने गोल्ड लोन वाली बैंकों को सुबह-सुबह टारगेट किया था। सी अंदाज में बैंक पहुंचे और कुछ ही देर में सोना और नकदी लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर यहां... बैंक से 14 करोड़ का सोना, 5 लाख कैश लूटा जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक लूट लिया। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर धमकाया। फिर 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लेकर भाग निकले। पढ़ें पूरी खबर यहां...