नरसिंहपुर के सालीचौका में दुकान में चोरी का वीडियो:किराने का सामान और नगदी ले गया, चार दिन बाद दूसरी दुकान में चाय पीते दिखा चोर

नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में एक किराना दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने दुकान में घुसकर हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर इत्मीनान से बोरियों में सामान भरता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात 13 सितंबर को हुई थी। चोरी के चार दिन बाद चोर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक अन्य दुकान पर चाय पीते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इतने दिनों बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सालीचौका चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गई है और वह बाहर का रहने वाला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में एएसपी संदीप भूरिया ने पुष्टि की कि चोर की पहचान हो चुकी है और चौकी पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Sep 18, 2025 - 10:59
 0  1
नरसिंहपुर के सालीचौका में दुकान में चोरी का वीडियो:किराने का सामान और नगदी ले गया, चार दिन बाद दूसरी दुकान में चाय पीते दिखा चोर
नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में एक किराना दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने दुकान में घुसकर हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर इत्मीनान से बोरियों में सामान भरता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात 13 सितंबर को हुई थी। चोरी के चार दिन बाद चोर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक अन्य दुकान पर चाय पीते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इतने दिनों बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सालीचौका चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गई है और वह बाहर का रहने वाला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में एएसपी संदीप भूरिया ने पुष्टि की कि चोर की पहचान हो चुकी है और चौकी पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।