सीधी में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारी, मौत:बेटे काे किया कॉल- तेरी मां को मार डाला, फिर मोबाइल स्विच ऑफ
सीधी के कोतर कला इलाके में दशहरे की शाम पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी ने बेटे को कॉल किया कि तेरी मां को मार डाला। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मृतका की पहचान पूजा कोल के रूप में हुई है, जो अपने पति राजबहोर कोल के साथ कोतर कला में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। आरोपी पति ने बेटे को हत्या की जानकारी दी मृतका के बेटे रौनक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे फोन कर मां की हत्या की जानकारी दी और तुरंत घर पहुंचने को कहा। इसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। रौनक जब घर पहुंचा, तो उसकी मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। रौनक ने पड़ोसियों और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने पुष्टि की कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
