नीमच के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में नई पहल:भारत माता की प्रतिमा का अनावरण, हवन कुंड का शुभारंभ; छात्र रोज देंगे आहुति

नीमच के विकास नगर स्थित सीनियर सेकेंडरी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता दीदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर को विशेष बनाने के लिए 151 दीपक प्रज्ज्वलित किए। साथ ही कलश पूजा का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में एक हवन कुंड का भी शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत प्रतिदिन अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राएं हवन में आहुति देंगे। यह कदम हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के संस्कारों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। कार्यक्रम में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रहलादराय गर्ग, प्राचार्य कविता जिंदल, नीलेश पाटीदार के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तस्वीरें...

नीमच के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में नई पहल:भारत माता की प्रतिमा का अनावरण, हवन कुंड का शुभारंभ; छात्र रोज देंगे आहुति
नीमच के विकास नगर स्थित सीनियर सेकेंडरी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता दीदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर को विशेष बनाने के लिए 151 दीपक प्रज्ज्वलित किए। साथ ही कलश पूजा का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में एक हवन कुंड का भी शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत प्रतिदिन अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राएं हवन में आहुति देंगे। यह कदम हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के संस्कारों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। कार्यक्रम में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रहलादराय गर्ग, प्राचार्य कविता जिंदल, नीलेश पाटीदार के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तस्वीरें...