बाइक सवार दंपत्ती को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर:युवक की मौके पर ही मौत, पत्नी की हालत गंभीर
निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में आज शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ओरछा बेतवा पुल के पास अभ्यारण क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई। पृथ्वीपुर निवासी सचिन साहू अपनी बाइक से पृथ्वीपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सचिन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सचिन साहू बीपीएम अमित श्रीवास्तव की पत्नी को ओरछा में एक मीटिंग से लेने आए थे और उन्हें लेकर वापस लौट रहे थे। इस हादसे में अमित श्रीवास्तव की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बेतवा पुल पर पुलिस द्वारा चेकिंग चल रही थी, जिससे ट्रैफिक का दबाव अधिक था। लोगों ने इस घटना के बाद ट्रैफिक व्यवस्था और चेकिंग के तरीकों पर सवाल उठाए हैं।
