संभल के सरकारी फार्मासिस्ट की पत्नी पर 25.40 लाख जुर्माना:पूर्व मंत्री की शिकायत पर जांच, 3 गुना बालू खनन के आरोप में कार्रवाई
संभल के सरकारी फार्मासिस्ट की पत्नी पर 25.40 लाख जुर्माना:पूर्व मंत्री की शिकायत पर जांच, 3 गुना बालू खनन के आरोप में कार्रवाई
संभल में अवैध खनन के एक मामले में 25 लाख 40 हजार 70 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री की शिकायत पर हुई, जिसमें खनन अनुज्ञा की आड़ में निर्धारित मात्रा से तीन गुना अधिक बालू का खनन और ओवरलोडिंग का आरोप था। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी और एसडीएम ने पूरे मामले की जांच की। यह मामला संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के होतम गढ़ी गांव से संबंधित है। खनन अधिकारी शिवम कुमार सिंह ने बताया कि अनुज्ञाधारक ने स्वीकृत क्षेत्र के बाहर दो गड्ढे बनाकर कुल 6513 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन किया। यह उत्तर प्रदेश खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3, 58, 72 और खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 का उल्लंघन है। अवैध खनन/परिवहन से 25 लाख 40 हजार 70 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने इसी क्षति के आधार पर अनुज्ञाधारक पर 25 लाख 40 हजार 70 रुपये का अर्थदंड लगाने का आदेश/नोटिस जारी किया है। यह मामला 12 दिसंबर को तब सामने आया, जब पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू ने जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया से शिकायत की। उन्होंने बताया कि होतम गढ़ी गांव में रश्मि यादव (पत्नी लक्ष्मी नारायण) ने गाटा संख्या 342, 343, 344 के 2.04 हेक्टेयर क्षेत्र से बाढ़ से आई बालू हटाने की अनुमति ली थी। हालांकि, आरोप है कि मानक से अधिक गहरे गड्ढे खोदकर 50,000 घन मीटर से अधिक बालू का खनन किया गया। शिकायत में यह भी कहा गया था कि इसी गांव की राजो देवी (पत्नी दयाराम) के गाटा संख्या 345, अंगूरी देवी (पत्नी राम खिलाड़ी) के गाटा संख्या 348, ग्राम समाज की गाटा संख्या 349, 347, 374, 375 और ईसमपुर सैलाब गांव में उदल नरेश मोहन (पुत्र कल्याण) के गाटा संख्या 607, 606, 605 तथा वीरेश के गाटा संख्या 600, 601 से भी अनुमति से तीन गुना अधिक बालू का ओवरलोड खनन किया गया है। रश्मि यादव के पति लक्ष्मी नारायण सरकारी फार्मासिस्ट है, जनपद के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पर तैनात है। डीएम के निर्देश के बाद खनन निरीक्षक शिवम कुमार सिंह एवं एसडीएम अवधेश कुमार ने संयुक्त जांच कर बड़ा जुर्माना लगाया है। सरकारी फार्मासिस्ट की पत्नी के नाम पर मानक विहीन तरीके से खनन किया जा रहा था, इसी मामले में प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
संभल में अवैध खनन के एक मामले में 25 लाख 40 हजार 70 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री की शिकायत पर हुई, जिसमें खनन अनुज्ञा की आड़ में निर्धारित मात्रा से तीन गुना अधिक बालू का खनन और ओवरलोडिंग का आरोप था। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी और एसडीएम ने पूरे मामले की जांच की। यह मामला संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के होतम गढ़ी गांव से संबंधित है। खनन अधिकारी शिवम कुमार सिंह ने बताया कि अनुज्ञाधारक ने स्वीकृत क्षेत्र के बाहर दो गड्ढे बनाकर कुल 6513 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन किया। यह उत्तर प्रदेश खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3, 58, 72 और खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 का उल्लंघन है। अवैध खनन/परिवहन से 25 लाख 40 हजार 70 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने इसी क्षति के आधार पर अनुज्ञाधारक पर 25 लाख 40 हजार 70 रुपये का अर्थदंड लगाने का आदेश/नोटिस जारी किया है। यह मामला 12 दिसंबर को तब सामने आया, जब पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू ने जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया से शिकायत की। उन्होंने बताया कि होतम गढ़ी गांव में रश्मि यादव (पत्नी लक्ष्मी नारायण) ने गाटा संख्या 342, 343, 344 के 2.04 हेक्टेयर क्षेत्र से बाढ़ से आई बालू हटाने की अनुमति ली थी। हालांकि, आरोप है कि मानक से अधिक गहरे गड्ढे खोदकर 50,000 घन मीटर से अधिक बालू का खनन किया गया। शिकायत में यह भी कहा गया था कि इसी गांव की राजो देवी (पत्नी दयाराम) के गाटा संख्या 345, अंगूरी देवी (पत्नी राम खिलाड़ी) के गाटा संख्या 348, ग्राम समाज की गाटा संख्या 349, 347, 374, 375 और ईसमपुर सैलाब गांव में उदल नरेश मोहन (पुत्र कल्याण) के गाटा संख्या 607, 606, 605 तथा वीरेश के गाटा संख्या 600, 601 से भी अनुमति से तीन गुना अधिक बालू का ओवरलोड खनन किया गया है। रश्मि यादव के पति लक्ष्मी नारायण सरकारी फार्मासिस्ट है, जनपद के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पर तैनात है। डीएम के निर्देश के बाद खनन निरीक्षक शिवम कुमार सिंह एवं एसडीएम अवधेश कुमार ने संयुक्त जांच कर बड़ा जुर्माना लगाया है। सरकारी फार्मासिस्ट की पत्नी के नाम पर मानक विहीन तरीके से खनन किया जा रहा था, इसी मामले में प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।