जावरा में सपा सांसद का फूंका पूतला:करणी सेना ने जताया विरोध; रामजीलाल सुमन को बताया देश का गद्दार, पिछले हफ्ते भी जलाया था
जावरा में सपा सांसद का फूंका पूतला:करणी सेना ने जताया विरोध; रामजीलाल सुमन को बताया देश का गद्दार, पिछले हफ्ते भी जलाया था
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा के बारे में राज्यसभा में अनर्गल शब्द एवं गद्दार कहने पर सपा के सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध लगातार जारी है। सोमवार दोपहर रतलाम में करणी सेना परिवार द्वारा जावरा में सांसद रामजीलाल सुमन का पूतला फूंका। नारेबाजी करते सांसद को देश द्रोही बताया। आंटिया चौराहे पर एकत्र हुए
करणी सेना परिवार के सदस्य नगर के आंटिया चौराहे पर एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए सांसद का पूतला फूंका। करणी सेना के सदस्यों ने कहा कि जब तक सांसद माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। राणा सांगा ने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। 'अगला पड़ाव आगरा में होगा'
हमारे आदर्श को लेकर जो टिप्पणी की है वह सहन नहीं की जाएगी। देश के लिए लड़ाई लड़ने वालों का अपमान सहन नहीं होगा। देश के जो भी गद्दार इस तरह से टिप्पणी करेंगे उनके खिलाफ करणी सेना सड़क पर उतरकर विरोध जताएगी। उनका हाल भी इसी तरह किया जाएगा। हमारा अगला पड़ाव आगरा में होगा। पिछले सप्ताह भी फूंका था पुतला
इस दौरान हरीश प्रतापसिंह, धर्मेंद्रसिंह, राज बन्ना, महेंद्रसिंह, संजयसिंह, कक्कू बन्ना, शिवराजसिंह, दीपेंद्रसिंह, हरेंद्रसिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि पिछले सप्ताह रतलाम में भी श्री गुर्जर समाज युवा इकाई ने सपा सांसद का पूतला फूंक की गई टिप्पणी का विरोध जताया था। सांसद ने यह कहा था
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा, 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा के बारे में राज्यसभा में अनर्गल शब्द एवं गद्दार कहने पर सपा के सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध लगातार जारी है। सोमवार दोपहर रतलाम में करणी सेना परिवार द्वारा जावरा में सांसद रामजीलाल सुमन का पूतला फूंका। नारेबाजी करते सांसद को देश द्रोही बताया। आंटिया चौराहे पर एकत्र हुए
करणी सेना परिवार के सदस्य नगर के आंटिया चौराहे पर एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए सांसद का पूतला फूंका। करणी सेना के सदस्यों ने कहा कि जब तक सांसद माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। राणा सांगा ने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। 'अगला पड़ाव आगरा में होगा'
हमारे आदर्श को लेकर जो टिप्पणी की है वह सहन नहीं की जाएगी। देश के लिए लड़ाई लड़ने वालों का अपमान सहन नहीं होगा। देश के जो भी गद्दार इस तरह से टिप्पणी करेंगे उनके खिलाफ करणी सेना सड़क पर उतरकर विरोध जताएगी। उनका हाल भी इसी तरह किया जाएगा। हमारा अगला पड़ाव आगरा में होगा। पिछले सप्ताह भी फूंका था पुतला
इस दौरान हरीश प्रतापसिंह, धर्मेंद्रसिंह, राज बन्ना, महेंद्रसिंह, संजयसिंह, कक्कू बन्ना, शिवराजसिंह, दीपेंद्रसिंह, हरेंद्रसिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि पिछले सप्ताह रतलाम में भी श्री गुर्जर समाज युवा इकाई ने सपा सांसद का पूतला फूंक की गई टिप्पणी का विरोध जताया था। सांसद ने यह कहा था
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा, 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।