रायपुर में दंडवत यात्रा के बाद अर्धनग्न प्रदर्शन...VIDEO:बर्खास्त B.Ed शिक्षकों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, कहा-भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक रायपुर के माना में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके पहले रविवार को करीब 5 किलोमीटर दंडवत होकर यात्रा निकाली, जो माना चौक से शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटते हुए विरोध किया। आंदोलन का आज 27वां दिन है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि युवा साथियों कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। डरना नहीं, झुकना नहीं। इस ट्वीट के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी B.Ed सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देशभर में भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही है। भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया प्रियंका गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने लिखा कि ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 27वां दिन अर्धनग्न होकर विरोध जता रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारी बोले- परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट सोमवार को प्रदर्शनकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक असमंजस और अनिश्चितता के से गुजर रहे हैं। साल 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय के विज्ञापन (दिनांक 4 मई 2023) के तहत सहायक शिक्षक के पद पर हमारा चयन हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 दिसंबर 2024 से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट आ गया है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि क्या यही है हमारा सम्मान? हम, कठिन परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की, लेकिन आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। रविवार को निकाली थी दंडवत यात्रा रविवार को देर रात सड़कों पर आदिवासी महिला शिक्षिकाओं और सहायक शिक्षकों ने 5 किलोमीटर दंडवत होकर यात्रा निकाली। रायपुर के माना चौक से यह यात्रा निकली और शदाणी दरबार तक सड़कों में लेटते हुए समाप्त हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए दंडवत यात्रा निकाली गई। तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक गौरतलब है कि नौकरी की सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक 14 दिसंबर से अंबिकापुर से अनुनय यात्रा निकालकर रायपुर पहुंचे थे और 19 दिसंबर से नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने बनाई कमेटी, लेकिन फैसला नहीं B.Ed सहायक शिक्षकों ने कहा कि बर्खास्त शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार ने कमेटी जरूर बना दी है, लेकिन ये कमेटी कब तक फैसला लेगी। इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। बीते एक माह से हम अलग-अलग तरह शिक्षक सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, गौ सेवा और NCTE की शवयात्रा जैसे प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं। B.Ed मामले में जानिए अब तक क्या हुआ पहले निकाली गई अनुनय यात्रा बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी। रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से यात्रा धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पत्र भी भेजे। धरना स्थल पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप धरना प्रदर्शन शुरू होने के बाद, शिक्षकों ने 22 दिसंबर को धरना स्थल में ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इस शिविर में शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार तक यह संदेश पहुंचाया कि वे समाज और देश की भलाई के लिए समर्पित हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षकों ने कराया सामूहिक मुंडन 26 दिसंबर- आंदोलन में बैठे सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए सामूहिक मुंडन कराया। पुरुषों के साथ महिला टीचर्स ने भी अपने बाल कटवाए। कहा, ये केवल बालों का त्याग नहीं बल्कि उनके भविष्य की पीड़ा और न्याय की आवाज है। 28 दिसंबर- आंदोलन पर बैठे शिक्षकों ने मुंडन के बाद यज्ञ और हवन करके प्रदर्शन किया। कहा कि,यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो आगे सांकेतिक सामूहिक जल समाधि लेने को मजबूर होंगे। 29 दिसंबर- आदिवासी महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 2 घंटे तक बंगले के सामने मुलाकात के लिए डटे रहे। 30 दिसंबर -पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लेकर जल सत्याग्रह किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अटल हैं। सरकार तक ये संदेश देना चाहते हैं कि सुशासन में हमारी नौकरी भी बचा ली जाए और समायोजन किया जाए। 1 जनवरी - सभी प्रदर्शनकारियों ने मिलकर माना स्थित बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का घेराव कर दिया। यहां की प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 जनवरी - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। 3 जनवरी - सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बना दी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। 3 जनवरी - मांगे पूरी नहीं होने से नाराज सहायक शिक्षकों ने सामूहिक अनशन शुरू किया। 6 जनवरी - राज्य निर्वाचन आयोग जाकर मतदान बहिष्कार के लिए आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 7 जनवरी - शालेय शिक्षक संघ ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया 8 जनवरी - बीरगांव में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने आमसभा की और रैली निकाली 10 जनवरी - NCTE यानि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। 12 जनवरी - माना से शदाणी दरबार तक दंडवत यात्रा निकाली गई। ..................

Jan 13, 2025 - 15:37
 0  53
रायपुर में दंडवत यात्रा के बाद अर्धनग्न प्रदर्शन...VIDEO:बर्खास्त B.Ed शिक्षकों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, कहा-भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही
छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक रायपुर के माना में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके पहले रविवार को करीब 5 किलोमीटर दंडवत होकर यात्रा निकाली, जो माना चौक से शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटते हुए विरोध किया। आंदोलन का आज 27वां दिन है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि युवा साथियों कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। डरना नहीं, झुकना नहीं। इस ट्वीट के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी B.Ed सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देशभर में भाजपा युवाओं को अंधकार में धकेल रही है। भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया प्रियंका गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने लिखा कि ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 27वां दिन अर्धनग्न होकर विरोध जता रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारी बोले- परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट सोमवार को प्रदर्शनकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक असमंजस और अनिश्चितता के से गुजर रहे हैं। साल 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय के विज्ञापन (दिनांक 4 मई 2023) के तहत सहायक शिक्षक के पद पर हमारा चयन हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 दिसंबर 2024 से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट आ गया है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि क्या यही है हमारा सम्मान? हम, कठिन परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की, लेकिन आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। रविवार को निकाली थी दंडवत यात्रा रविवार को देर रात सड़कों पर आदिवासी महिला शिक्षिकाओं और सहायक शिक्षकों ने 5 किलोमीटर दंडवत होकर यात्रा निकाली। रायपुर के माना चौक से यह यात्रा निकली और शदाणी दरबार तक सड़कों में लेटते हुए समाप्त हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए दंडवत यात्रा निकाली गई। तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक गौरतलब है कि नौकरी की सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक 14 दिसंबर से अंबिकापुर से अनुनय यात्रा निकालकर रायपुर पहुंचे थे और 19 दिसंबर से नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने बनाई कमेटी, लेकिन फैसला नहीं B.Ed सहायक शिक्षकों ने कहा कि बर्खास्त शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार ने कमेटी जरूर बना दी है, लेकिन ये कमेटी कब तक फैसला लेगी। इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। बीते एक माह से हम अलग-अलग तरह शिक्षक सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, गौ सेवा और NCTE की शवयात्रा जैसे प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं। B.Ed मामले में जानिए अब तक क्या हुआ पहले निकाली गई अनुनय यात्रा बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी। रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से यात्रा धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पत्र भी भेजे। धरना स्थल पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप धरना प्रदर्शन शुरू होने के बाद, शिक्षकों ने 22 दिसंबर को धरना स्थल में ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इस शिविर में शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार तक यह संदेश पहुंचाया कि वे समाज और देश की भलाई के लिए समर्पित हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षकों ने कराया सामूहिक मुंडन 26 दिसंबर- आंदोलन में बैठे सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए सामूहिक मुंडन कराया। पुरुषों के साथ महिला टीचर्स ने भी अपने बाल कटवाए। कहा, ये केवल बालों का त्याग नहीं बल्कि उनके भविष्य की पीड़ा और न्याय की आवाज है। 28 दिसंबर- आंदोलन पर बैठे शिक्षकों ने मुंडन के बाद यज्ञ और हवन करके प्रदर्शन किया। कहा कि,यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो आगे सांकेतिक सामूहिक जल समाधि लेने को मजबूर होंगे। 29 दिसंबर- आदिवासी महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 2 घंटे तक बंगले के सामने मुलाकात के लिए डटे रहे। 30 दिसंबर -पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लेकर जल सत्याग्रह किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अटल हैं। सरकार तक ये संदेश देना चाहते हैं कि सुशासन में हमारी नौकरी भी बचा ली जाए और समायोजन किया जाए। 1 जनवरी - सभी प्रदर्शनकारियों ने मिलकर माना स्थित बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का घेराव कर दिया। यहां की प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 जनवरी - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। 3 जनवरी - सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बना दी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। 3 जनवरी - मांगे पूरी नहीं होने से नाराज सहायक शिक्षकों ने सामूहिक अनशन शुरू किया। 6 जनवरी - राज्य निर्वाचन आयोग जाकर मतदान बहिष्कार के लिए आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 7 जनवरी - शालेय शिक्षक संघ ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया 8 जनवरी - बीरगांव में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने आमसभा की और रैली निकाली 10 जनवरी - NCTE यानि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। 12 जनवरी - माना से शदाणी दरबार तक दंडवत यात्रा निकाली गई। ...................................................... B.Ed सहायक शिक्षक मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बर्खास्त B.Ed शिक्षकों ने दंडवत होकर निकाली यात्रा: रायपुर में प्रदर्शनकारी बोले- कमेटी कब तक फैसला लेगी, नहीं बता रही सरकार छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने अपने आंदोलन के 26वें दिन दंडवत होकर यात्रा निकाली। रायपुर के माना चौक से शदाणी दरबार तक सड़कों में लेटते हुए ये विरोध यात्रा पूरी की। पढ़ें पूरी खबर